जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नशीला पदार्थ रखने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एंटी नारकोटिक सैल टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में राहुल शर्मा पुत्र जगतराम वासी धर्मपुर जिला सोलन हिमाचल प्रदेश व कुलदीप पुत्र जयसिंह वासी सील्ड जिला सोलन हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार करके 4 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है ।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 2 जून को एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र पाल के मार्गनिर्देश में उप निरीक्षक राजपाल, जगपाल, सिपाही संजीव कुमार, एसपीओ सुरेन्द्र, संजय दिनेश कुमार व गाड़ी चालक मुख्य सिपाही प्रवीन कुमार की टीम अपराध तलाश में एनएच-44 पीपली फ्लाई ओवर के पास मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि राहुल शर्मा पुत्र जगतराम वासी धर्मपुर जिला सोलन हिमाचल प्रदेश व कुलदीप पुत्र जयसिंह वासी सील्ड जिला सोलन हिमाचल प्रदेश ट्रक नम्बर एचपी-64सी-0998 में माल लोड करके महाराष्ट्र से राजस्थान जाते हैं। जो वापसी में हिमाचल प्रदेश आते हुए भारी मात्रा मे चूरापोस्त लेकर आते हैं और हिमाचल प्रदेश मे महंगे दामो पर बेचते हैं। अगर तुरंत एनएच-44 पीपली पुल के उपर नाकाबंदी करके ट्रक को काबू किया जाये तो उनसे भारी मात्रा मे चूरापोस्त बरामद हो सकता है। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर एनएच-44 पर फ्लाई ऑवर पीपली पुल के ऊपर नाकाबंदी करके चेकिंग शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को मिली सूचना अनुसार ट्रक नंबर एचपी-64सी-0998 आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम ने ट्रक में बैठे व्यक्तियों को काबू करके उनका नामपता पूछने पर ड्राईवर ने अपना नाम राहुल शर्मा पुत्र जगतराम वासी धर्मपुर जिला सोलन हिमाचल प्रदेश व कुलदीप पुत्र जयसिंह वासी सील्ड जिला सोलन हिमाचल प्रदेश बताया। मौका पर राजपत्रित अधिकारी श्री औम प्रकाश उप पुलिस अधीक्षक यातायात को बुलाया गया। राजपत्रित अधिकारी के सामने पुलिस द्वारा आरोपियों व उनके ट्रक की तलाशी लेने पर उनके कब्ज़ा से 4 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। आरोपियों के विरुद्ध थाना सदर थानेसर में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया ।