अम्बाला, 30 मई-
सिविल सर्जन डा0 राकेश सहल ने कहा कि मौसम में बढ़ती गर्माहट और लू को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अम्बाला ने अलर्ट जारी किया है। उन्होंने कहा कि तापमान बढ़ौतरी पर है, रोजाना लू और गर्मी ने आमजन को बेहाल किया हुआ है। सिविल सर्जन अम्बाला ने कहा कि लू के लक्षणों जैसे सिर दर्द, बुखार, उल्टी अत्याधिक पसीना व बेहोशी आना, कमजोरी महसूस होना, शरीर में ऐंठन व नब्ज असमान्य होने पर चिकित्सकीय परामर्श लें। लू के लक्षण नजर आने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र जाकर चिकित्सक से परामर्श लें।

गर्मी से बचाव के लिए ये अपनायें –
हाइड्रेटिड रहें – पूरे दिन खूब पानी पीयें, भले ही आपको प्यास न लगे।
पीक आवर्स के दौरान घर के अन्दर रहें।
उचित पोशाक पहने सूती जैसे सांस लेने योग्य कपड़ों से बने हल्के, ढीले ढाले कपड़े पहने।
अपने घर को ठंडा रखें – घर के अन्दर आराम दायक तापमान बनाये रखने के लिए पंखे या कूलर का उपयोग करें।
गर्मी से सम्बन्धित लक्षणों को जाने।
स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी किए गये मौसम के पूर्वानुमान से गर्मी में लू से अपना बचाव करें।

जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में बनाया अलग वार्ड –
सिविल सर्जन डा0 राकेश सहल ने कहा कि मौसम के बढते तापमान को देखते हुए जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में लू लगने से सम्बन्धित मरीजों के उपचार के लिए अलग से वार्ड की व्यवस्था की गई है। जिसमें सम्बन्धित दवाईयां, पीने का पानी आदि उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य केन्दों में ओआरटी कार्नर भी बनाये गये हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जीएम रोडवेज, पुलिस अधीक्षक और शिक्षा विभाग को प्रशिक्षण सम्बन्धित पत्र भी जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *