कस्बे के गांव बदरपुर में छह बजे के बाद भी लगी रही लाइने
पोलिंग पार्टी का खाना देने गए जनधेड़ा गांव के मौजूदा सरपंच पर ईंटो से हमला।
लाडवा 25 मई
लोकतंत्र के महापर्व में मतदान करने को लेकर बुजुर्गों, महिलाओं, दिव्यांगजनों के साथ-साथ युवाओं में भी भारी जोश देखा गया। भीषण गर्मी के बावजूद मतदाताओं ने घरों से निकलकर अपने मत का प्रयोग करते हुए अन्य मतदाताओं को भी प्रेरित किया। लाडवा के आसपास के क्षेत्र में छुटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। पोलिंग बूथ पर सुबह से ही लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई थी। सुबह 11:00 बजे तक मतदाताओं में वोट डालने के प्रति उत्साह देखा गया लेकिन जैसे ही 11:00 के बाद गर्मी ने दस्तक दी बूथ पर वोटरों की संख्या कम हो गई। शाम चार बजे के बाद एक बार फिर से वोटरों उत्साह दिखाई दिया और वोटर अपना वोट डालने के लिए लाइनों में लगा दिखाई दिया। नपा अध्यक्ष साक्षी खुराना ने भी ठाकुरी देवी स्कूल में बूथ नंबर 129 पर अपने मत का प्रयोग किया।
 कस्बे के गांव बदरपुर में 6:00 बजे के बाद भी लाइन लगी दिखाई दी। थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि जो वोटर 6:00 बजे से पहले बूथ के अंदर आ जाता है तो उसकी वोट डलवानी पोलिंग पार्टी की जिम्मेदारी होती है। पुलिस की टीम भी मोर्चा संभाले दिखाई दी।
वही जनधेड़ा गांव में पोलिंग पार्टी का खाना देने गए मौजूदा सरपंच पर गांव के ही व्यक्ति ने ईंटों से हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। जानकारी देते हुए जनधेड़ा गांव के मौजूदा सरपंच लोकेश कुमार ने बताया कि उनके ही गांव का प्रीतम पुत्र मुंशी राम वोटरों के साथ गाली गलौज कर रहा था। पुलिस ने उसे पोलिंग बूथ से बाहर निकाल दिया। दोपहर को जब वह पोलिंग बूथ पार्टी का खाना देने पोलिंग बूथ पर गया तो आरोपी प्रीतम सिंह ने रंजिश रखते हए उस पर पीछे से हमला कर दिया जिससे वह मोटरसाइकिल सहित नीचे गिर गया और बुरी तरह घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और माहौल को शांत करवाया। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था।
थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि जनधेड़ा गांव में झगड़े की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर झगड़े को शांत करवा दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *