यूजी एंड इंटिग्रेटिड प्रोग्राम्स के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित
पीजी कोर्सिज एमए, एमएससी, एमकॉम, बैचलर डिग्री में 15 जून तक कर सकते हैं आवेदन
एडवांस डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कोर्स में 28 जुलाई तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
कुरुक्षेत्र, 24 मई। 
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने वर्ष 2024-25 में दाखिले के लिए एडमिशन शेड्यूल जारी कर दिया है। हरियाणा राज्य के ए-प्लस-प्लस विश्वविद्यालय में ऑनलाइन दाखिले के इच्छुक अभ्यर्थी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर यूजी इंटिग्रेटिड प्रोग्राम्स व पीजी प्रोग्राम्स  में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पीजी कोर्स व यूजी एंड इंटिग्रेटिड प्रोग्राम्स, पीजी कोर्सिज एमए, एमएससी, एमकॉम, बैचलर डिग्री के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की गई है। एडवांस डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कोर्स में इच्छुक आवेदक 28 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार कुवि के शिक्षण विभागों/संस्थानों में ऑनलाइन दाखिले विभिन्न प्रोग्राम्स में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय के एडमिशन पोर्टल (आईयूएमएस) से विभिन्न विभागों के यूजी इंटिग्रेटिड प्रोग्राम्स व पीजी प्रोग्राम्स, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एडमिशन के लिए अलग से लिंक बनाया गया है तथा पूरी दाखिला प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।
लोक संपर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि विश्वविद्यालय की शैक्षणिक ब्रांच की ओर से जारी किए गए एडमिशन शेड्यूल के अनुसार विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी बीए मास कम्यूनिकेशन, बीएससी ग्राफिक्स एंड एनिमेशन, बीएससी मल्टीमीडिया, बीएससी प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी, बीबीए आनर्स, एमबीए 5 वर्षीय इंटिग्रेटिड प्रोग्राम्स, बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टैक्नोलॉजी, बीएफए, एमपीए ऑनर्स 5 वर्षीय इंटिग्रेटिड  प्रोग्राम, बीए एलएलबी ऑनर्स 5 वर्षीय इंटिग्रेटिड  प्रोग्राम, एमटेक अप्लाईड जियोलॉजी 5 वर्षीय इंटिग्रेटिड प्रोग्राम एंड इंटिग्रेटिड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम आईटीईपी-बीए बीएड/बीएससी बीएड/बीकॉम बीएड प्रोग्राम्स में 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सिज एमए/एमएससी/एमकॉम, बीलिब, एमलिब, एमटीटीएम, एमबीए, एमबीए(एसएफएस), बीएड स्पेशल एजुकेशन(वीआई), एमएड स्पेशल एजुकेशन(वीआई), एमपीएड, बीपीएड, एलएलबी (प्रोफेशनल), एमएफए, एलएलएम, एलएलएम(एसएफएस), एमफार्मेसी, एमसीए, एमटैक, पीजी डिप्लोमा(प्रातःकालीन सत्र) इन योगा, पीजी डिप्लोमा इन वूमैन स्टडीज़, बुद्धिस्ट स्टडीज़, पीजी डिप्लोमा इन गाईडेंस, पीजी डिप्लोमा इन कांउसलिंग एंड साइकोथैरेपी, पीजी डिप्लोमा इन हास्पिटेलिटी एंड इवेंट मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन आर्कियोलॉजी, पीजी डिप्लोमा(सांयकालीन सत्र) ट्रांसलेशन इन हिंदी, अंग्रेजी व पंजाबी, पीजी डिप्लोमा इन फ्लोरीकल्चर, पीजी डिप्लोमा इन नॉलेज ट्रैडिशंस इन संस्कृत एंड इंडोलॉजी में 15 जून तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि (सांयकालीन सत्र) एडवांस डिप्लोमा इन फ्रैंच, जर्मन, जैपनिज भाषा, डिप्लोमा इन फ्रैंच, जर्मन, उर्दू, रीजनिंग, जापानी भाषा (आनलाईन), संस्कृत भाषा (आनलाईन), (प्रातःकालीन सत्र) डिप्लोमा इन योगा एंड अप्लाईड फिलोसफी, (सांयकालीन सत्र) सर्टिफिकेट कोर्स  इन  फ्रेंच, जर्मन, पंजाबी, कम्यूनिकेशन स्किल्स, उर्दू, भगवद्गीता, योगा, मोरल एंड स्प्रिचुअल कांउसलिंग, जापानी भाषा (ऑनलाईन), बेसिक सर्टिफिकेट कोर्स इन जापानी भाषा एंड कल्चर(ऑनलाईन), सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन ट्रांसलेशन फ्राम इंग्लिश टू हिंदी में 28 जुलाई तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि एमएड, सर्टिफिकेट कोर्स ऑफ स्पोर्ट्स डाईटिशियन, सर्टिफिकेट कोर्स इन जिम एंड एरोबिक इंस्ट्रक्टर कोर्सो में दाखिले का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। दाखिले से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट केयूकेडॉटएसीडॉटइन से प्राप्त कर सकते हैं।

बॉक्स
कुवि के आईटीटीआर में आईटीईपी में दाखिला आरम्भ
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान(आईटीटीआर) में 4 वर्षीय इंटिग्रेटिड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम करने के इच्छुक बारहवी पास विद्यार्थी इसमें दाखिला ले सकते हैं। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में बीए बीएड के लिए 50, बीकॉम बीएड के लिए 50 व बीएससी बीएड के लिए 50 सीटें उपलब्ध हैं इसके लिए विद्यार्थी 31 मई 2024 तक राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की वेबसाइट  www.hta.ac.in व https://ncet.samarth.ac.in/ index.php/site/login पर आवेदन कर सकते हैं। कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट(सीबीटी) प्रवेश परीक्षा 12 जून को सम्पन्न होगी। परीक्षा होने से तीन दिन पूर्व विद्यार्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। आईटीईपी दोहरा मेजर प्रोग्राम है जिसमें पहला मेजर स्कूल सम्बन्धित शिक्षा और दूसरा मेजर निश्चित विषय में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *