-आदर्श आचार संहिता की अनुपालना करें सभी उम्मीदवार- जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालीन

अम्बाला, 15 मई- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. शालीन ने बताया कि अम्बाला लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की दूसरी रेंडमाइजेशन की गई। जिसके तहत ईवीएम को अलॉट किया गया। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। रेंडमाइजेशन के बाद एक-एक कॉपी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को भी दी गई।

डीसी डॉ. शालीन ने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से लोकसभा चुनाव संपन्न करवाना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अब रेंडमाइजेशन के बाद सभी ईवीएम को स्ट्रॉग रूम में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह के मुताबिक तैयार किया जाएगा। स्ट्रॉग रूम हर रोज सुबह 9 बजे खुलेगा। इस दौरान कोई भी उम्मीदवार व उसका इलेक्शन एजेंट इस प्रक्रिया को देख सकता है लेकिन इस दौरान वह न तो ईवीएम के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं और न ही ईवीएम छू सकते हैं।

प्रशासन द्वारा तय स्थानों पर ही लगाए जाए हार्डिंग: डीसी
डीसी डॉ. शालीन ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की है कि जिला प्रशासन द्वारा तय किए गए स्थानों पर ही प्रचार के लिए होर्डिंग आदि लगाएं। यदि किसी प्राइवेट प्रॉपर्टी पर होर्डिंग लगाएं तो संबंधित व्यक्ति की स्वीकृति अवश्य लें। उन्होंने इलेक्शन एजेंट बनाने के लिए जल्द से जल्द फॉर्म भरकर देने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवार आदर्श आचार संहिता की अनुपालना करें।

इस बैठक के दौरान सीईओ जिला परिषद् नवीन कुमार आहूजा, सीटीएम यमुनानगर पीयूष आहूजा, एसडीएम पंचकूला गौरव चौहान, नारायणगढ़ तहसीलदार अभिषेक, चुनाव तहसीलदार संदीप व अन्य वरिष्ठ अधिकारी व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *