किसानो ओर आढ़तियों की समस्या का निवारण करें सरकार-चौहान
अम्बाला शहर, 26 अप्रैल
गेहूं के सीजन में मंडियो में किसानो ओर आढ़तियों को आ रही समस्याओं को जानने के लिए आज कांग्रेस कमेटी के सचिव चेतन चौहान ने अंबाला शहर नहीं अनाज मंडी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मंडी मे किसानों ओर आढ़तियों से बातचीत की। इस दौरान जो सबसे बड़ी समस्या उभर कर सामने आई वह थी गेहूं की धीमी गति से हो रही लिफ्टिंग। चेतन चौहान ने हैफ़ेड के डीएम को फोन कर गेहूं का उठान करवाने ओर पेमेंट जल्द करवाने को कहा। मीडिया से बातचीत करते हुए चेतन चौहान ने बताया कि मंडी में गेहूं का बड़ी ही धीमी गति से उठान हो रहा है। सरकार को चाहिए कि इस विषय में उचित कदम उठाए, क्योंकि इन दिनों बेमौसमी बरसात भी हुई है, जिस कारण मंडी में पड़ी गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है सरकार की लापरवाही के चलते आढ़ती भी परेशान है। अभी तक जितनी गेहूं सरकार की तरफ से खरीदी गई है, उसमें से सिर्फ 30% तक की ही पेमेंट हुई है। सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द गेहूं की पेमेंट अदा करें, ताकि किसानों और आढ़तियों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से किसानों के साथ है ओर आगे भी किसानों की हर समस्या में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी। इस मौके पर मंडी के पूर्व प्रधान गुलजार सिंह, गौरव,रविंद्र कुमार, बनटी धीमान, कांग्रेस नेता विक्की चौहान, मुकेश शर्मा व अन्य मौजूद रहे।