सुभाष के घर पर गोली चलाने में भी शामिल है आरोपी 

जिला पुलिस ने सुभाष वासी उमरी की हत्या मामले में शामिल तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने सुभाष वासी उमरी की हत्या मामले में शामिल आरोपी गौरव सहारण उर्फ़ पहलवान पुत्र राम कुमार वासी उमरी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 19 जनवरी 2024 को थाना सदर थानेसर पुलिस को दिए अपने ब्यान में सुमन पत्नी सुभाष वासी उमरी ने बताया था कि 3/4 महीने पहले उसके गांव के गर्वित उर्फ़ प्रिंस, शुभम उर्फ़ काली व शिवम् पुत्र सूरज कुमार वासी डेकी जिला सहारनपुर के साथ लड़ाई झगडा हुआ था। उस लड़ाई में शिवम उर्फ काली, गर्वित उर्फ प्रिन्स को चोटें लगी थी। जिसमें उसके पति सहित उसके भाई अनुज व 4/5 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। उस समय से गर्वित, शिवम, हिमांशु व गौरव वासीयान उमरी उनके साथ रंजिश रखे हुए थे। रंजिश के कारण दिनांक 19 जनवरी 2024 को शाम के करीब 5.20 बजे गर्वित उर्फ़ प्रिंस व शुभम उर्फ़ काली तथा शिवम्, गौरव तथा केशव मोटरसाईकिलों पर उनके मकान के बाहर आये और ग्रवित, शिवम, हिमांशु, गौरव तथा केशव पांचो के पास पिस्टल थे। ग्रवित, शिवम, हिमांशु ने उनके घर के अन्दर दाखिल होकर उसके पति सुभाष को बुलाया जिस पर वह अपने पति सुभाष व उसकी लडकी खुशी बाहर आये तो आरोपियों ने उन सभी पर गोलियां चला दी। उसके बाद गौरव व केशव ने यह कहते हुए कि अभी तो जिन्दा है दोबारा सभी को जान से मारने की नियत पर गोलियां चला दी। गोली उसके बाजू व पेट में तथा उसके पति को भी गोली पेट में लगी। इसके बाद वह पांचों आरोपी हथियारों सहित दोनों मोटरसाईकिलों पर भाग गए। गांव वालों ने उसे, उसके पति व लड़की को ईलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल कुरुक्षेत्र में दाखिल करवाया। ईलाज के दौरान सुभाष की मौत हो गई थी। 23 जनवरी 2024 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने आरोपी शिवम् उर्फ़ काली पुत्र सुरेश कुमार वासी सैक्टर-03 कुरुक्षेत्र व गर्वित उर्फ़ प्रिंस पुत्र राजेन्द्र कुमार वासी सैक्टर-30 कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी गर्वित उर्फ़ प्रिंस से मोबाइल फोन व आरोपी शिवम् उर्फ़ काली से वारदात मे प्रयोग की गई मोटरसाईकिल, एक देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल व दो रौंद बरामद किये गए थे।

दिनांक 21 अप्रैल  2024 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक रणधीर सिंह व लखन सिंह की टीम ने सुभाष वासी उमरी की हत्या मामले में शामिल आरोपी गौरव सहारण उर्फ़ पहलवान पुत्र राम कुमार वासी उमरी कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया।

मृतक के घर पर गोली चलाने में भी शामिल है आरोपी गौरव: निरीक्षक

जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि दिनांक 17 अप्रैल 2024 को मृतक सुभाष के मकान पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोलियां चलाई गई थी। सुभाष की पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। आरोपी गौरव सहारण उर्फ़ पहलवान पुत्र राम कुमार वासी उमरी कुरुक्षेत्र ने पुलिस की पूछताछ पर स्वीकार किया कि सुभाष के मकान पर गोली चलाने की साजिश में वह भी शामिल रहा है। आरोपी को उस मामले में भी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारगार भेज दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *