कैंपों में उपलब्ध करवाई जा रही आवश्यक व सशक्त चिकित्सा सुविधाएं : डा. गुणतास गिल
आदेश : रविवार को आदेश अस्प्ताल व मेडिकल कॉलेज की ओर से बाबैन के माड़ी खेड़ा मंदिर में नि:श्ुल्क चिकित्सा शिवर का आयोजन किया गया। जिसमें आदेश अस्प्ताल के अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने जनरल मेडिसन, सर्जरी, आंख-कान रोग, हड्डी रोग, छाती व टीबी के 345 रोगियों की जांच की और दवाईयां भी नि:शुल्क वितरित की। कैंप की शुरूआत आदेश अस्पताल के एमडी एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डा. गुणतास सिंह गिल और सरपंच संजीव सिंगला द्वारा की गई। सरपंच संजीव सिंगला ने कहा कि यह जिला कुरूक्षेत्र व अंबाला की जनता के लिए हर्ष की बात है कि मल्टी सुपर स्पेशलिस्ट आदेश अस्पताल की ओर से गांव-गांव जाकर नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन करके आवश्यक व सशक्त चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। अस्पताल के एम.डी. डा. गुणतास सिंह गिल ने अधिक से अधिक लोगों को इन कैंपों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि आदेश अस्पताल के चिकित्सक सदैव नवीनतम तकनीक के साथ उपचार उपलब्ध करवाए रहे हैं। डा. गिल ने कहा कि बेहतरीन सुविधाएं व उपचार उपलब्ध करवाने के लिए आदेश अस्प्ताल सदैव तत्पर रहेगा। उन्होंने कहा कि आस-पास के जिलों में मोहड़ी स्थित आदेश एक ऐसा अस्पताल है जहां एक ही छत के नीचे गंभीर बीमारियों का उपचार उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आदेश अस्पताल में चौबीस घंटे ट्रामा सेंटर और आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि जो भी ग्राम पंचायत अपने गांव में नि:शुल्क हेल्थ कैंप लगाना चाहती है तो सम्बंधित संपर्क आदेश अस्प्ताल में संपर्क कर सकता है।