निरंतर अभ्यास से मिलेंगे अच्छे रिजल्ट, कैथल ने जीती राज्य स्तरीय ओवरऑल ट्रॉफी, राज्यस्तरीय बाढ़ राहत प्रशिक्षण शिविर में अंबाला मंडल आयुक्त रेणु फुलिया ने किया प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित
कुरुक्षेत्र 20 अप्रैल अंबाला मंडल आयुक्त रेणु फुलिया ने कहा कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग सबसे पुराना विभाग है और प्राकृतिक विपदा के समय हमेशा मदद करता है। आपदा के समय किसी का जीवन बचाना समाज की सबसे बड़ी सेवा है। राज्य स्तरीय बाढ़ राहत शिविर में प्रशिक्षण लेने के बाद सभी प्रशिक्षणार्थी आपदा के समय दूसरों के जीवन की रक्षा करने के लिए अपने-अपने जिलों में टीम बनाएं और नए लोगों को अपने साथ जोड़ें। सभी प्रशिक्षणार्थियों को आपदा के लिए हमेशा मुस्तैद रहने और अच्छे परिणाम के लिए निरंतर अभ्यास करते रहना चाहिए।
अंबाला मंडल आयुक्त रेणू फुलिया शनिवार को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग हरियाणा व जिला प्रशासन के तत्वाधान में ब्रह्मसरोवर पर आयोजित 6 दिवसीय राज्य स्तरीय बाढ़ राहत प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में बाढ़ की समस्या होती है, इसलिए हमें जन जीवन व पशु धन के जीवन को बचाना है इसके लिए हमें हर चीज बारीकी से सीखनी होगी, हमें राफ्ट मेकिंग आना चाहिए, जिन गांवों में लकड़ी की पुरानी बल्ली मिले उसे इस्तेमाल करें क्योंकि यह बाढ़ के समय काम आएगी। हमें संचार साधन सही रखना होगा, समय आने पर लोगों को जानकारी देनी होगी तथा बचाव के साधन समझाने होंगे। हमें ऐसे खाद्य पदार्थ बनाने सीखने होंगे जो बाढ़ के समय हम खा सके ताकि समय पर कोई समस्या ना आए।
उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी अपने नजरिए को और आगे बढ़ाएं तो समाज उनको उतना ही बड़ा दिखाई देगा। समाज में अनेकों ऐसी कुरीतियां या समस्याएं नजर आएंगी, जिनका समाधान करके आत्म संतुष्टि की अनुभूति होगी। सभी को इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविरों में पूरी मेहनत, लगन, ईमानदारी के साथ प्रशिक्षण लेना चाहिए और प्रशिक्षण लेने के उपरांत आपातकालीन स्थिति में अपने दायित्व का निर्वाह करना चाहिए। आपातकालीन परिस्थितियों में दूसरों के जीवन की रक्षा करने का लक्ष्य प्रशिक्षणार्थियों के जहन में हमेशा रहना चाहिए। इस कार्य को पूरे जोश और जुनून के साथ करने की जरूरत है तभी दूसरों के जीवन को बचाने के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकेगा। दूसरों का जीवन बचाकर जहां आत्म संतुष्टि मिलेगी, वहीं प्रशिक्षण शिविर में दिए गए प्रशिक्षण का मकसद भी पूरा होगा। तैराकी और आपदा के समय बचाव करना एक प्रभावी कला है, जिससे दूसरों की जान को बचाकर सबसे बड़ा पुण्य कमाने का मौका मिलता है। इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए सभी को हमेशा तत्पर रहना चाहिए।
डीआरओ विकास सिंहरोहा ने मेहमानों का स्वागत करते हुए 6 दिवसीय शिविर के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि इन 6 दिनों में प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य इंस्ट्रक्टर मुकेश कुमार ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया। इससे पहले मुख्यातिथि अंबाला मंडल आयुक्त रेणु फुलिया के सामने विभाग द्वारा शिविर में सीखी गई चीजों का डेमो भी प्रस्तुत किया गया। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों द्वारा दुर्घटना के समय कैसे घायल व्यक्ति की सहायता की जाती है, को लेकर मॉक ड्रिल के माध्यम से करके दिखाया। इस मौके पर तैराकी, किश्ती चालन, फस्र्ट एड, होमगार्ड  प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ एफसीआर कार्यालय चंडीगढ़ से अधीक्षक दिनेश यादव, सहायक आजाद सिंह, सहायक आशु शर्मा को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा कैथल के सतीश कुमार को तैराकी प्रतियोगिता में श्री जितेन्द्र सिंह मेमोरियल ट्रॉफी, भिवानी के रोहित कुमार को चप्पू द्वारा नाव चलाने की प्रतियोगिता में श्री जगपाल सिंह मेमोरियल ट्रॉफी प्रदान की गई जबकि ओवरऑल ट्रॉफी जिला कैथल को प्रदान की गई। इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य इंस्ट्रक्टर भगत सिंह, अतिरिक्त मुख्य इंस्ट्रक्टर भगत सिंह, इंस्ट्रक्टर राज कुमार, राजपाल, राजमल, रणधीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुशील कुमार, राजेश गौड, संजय राणा, गोपाल राणा, जिले सिंह, सुशील कुमार, ज्ञान प्रकाश, जीत सिंह, राकेश हुड्डïा, रमेश कुमार, शाह जहान, पंकज राणा, बिजेंद्र चौहान, रमन कुमार, नजीर सिंह, रैडक्रास सोसायटी से इंस्ट्रक्टर किरण कश्यप, अंजू कश्यप, विक्रम सिंह आदि उपस्थित थे।
बॉक्स
विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रशिक्षणार्थियों ने लिया भाग
डीआरओ विकास सिंहरोहा ने कहा कि 6 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें चप्पू द्वारा किश्ती चालन प्रतियोगिता में भिवानी के रोहित कुमार ने प्रथम, चरखी दादरी के विकास ने द्वितीय व अंबाला के रोहित तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार तैराकी प्रतियोगिता में कैथल के सतीश कुमार ने प्रथम, कैथल के श्रवण सिंह ने द्वितीय, रोहतक के आशीष कुमार ने तृतीय व झज्जर के अमित कुमार ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। फस्र्ट एड प्रतियोगिता में कुरुक्षेत्र के गुरप्रीत ङ्क्षसह प्रथम, जींद का सतीश कुमार द्वितीय, कुरुक्षेत्र का संदीप कुमार तृतीय व फतेहाबाद का संदीप कुमार को सांत्वना पुरस्कार, होम गार्ड प्रतियोगिता में कैथल के श्रवण ने प्रथम, करनाल के सतीश ने द्वितीय, जींद के सतीश ने तृतीय, फतेहाबाद के मदन व कुरुक्षेत्र के गुरप्रीत ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इसी प्रकार चप्पू से नाव चलाने के लिए करनाल के रामपाल, झज्जर के अमित, कैथल के अनिल, रोहतक के आशीष को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *