किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद से बंद पड़ा अम्बाला अमृतसर का मुख्य मार्ग

अम्बाला। अम्बाला शहर आज शिव सेना हिन्द के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक शांडिल्य ने कहा है कि किसानों के दिल्ली कूच को लेकर 13 फरवरी 2024 से तकरीबन 70 दिन से अम्बाला अमृतसर आवागमन बंद पड़ा है, जिससे आमजन को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिव सेना हिन्द के प्रवक्ता ने बताया है कि शंभू बार्डर बंद के कारण अम्बाला शहर में लोगों का कारोबार प्रभावित हो रहा है।  शंभू बॉर्डर बंद के आसपास के पेट्रोल पंप बंद पड़े हैं सभी पेट्रोल पंप का कारोबार बिल्कुल बंद पड़ा है।
वहीं अम्बाला शहर में बड़ी व मशहूर कपड़ा मार्किट का काम भी बंद व ठप्प पड़ा है। दीपक शांडिल्य ने कहा है कि किसान मोर्चा के नेता कह रहे है कि किसानों ने रोड बंद नहीं किया है ऐसे में सरकार को शंभू बॉर्डर की एक लेन अम्बाला से अमृतसर की खोल देनी चाहिए। दीपक शांडिल्य ने कहा है कि कुंडली बॉर्डर की लगी दीवारों को भी हटा दिया गया है। इसी प्रकार अम्बाला अमृतसर का रास्ता भी प्रशासन जल्द से जल्द खोले ताकि लोगों को आवाजाही में कोई दिक्कत न आये।
अम्बाला शहर के ठप्प पड़े करोबार फिर से चल जाये। शिव सेना हिन्द के प्रवक्ता ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पंजाब टोल  से पहले एक फ्लाइओवर हिसार हाईवे को लग रहा है। कम से कम उसे तो खोल दें। दीपक शांडिल्य ने कहा कि किसान घग्गर पुल पर बैठे हैं और हिसार हाईवे का रास्ता यह टोल से भी पहले है। ऐसे में इस रास्ते को खोला जाये ताकि लोगों को बड़ी परेशानी से राहत मिल सके।
13 फरवरी से मेरा पेट्रोल पंप बंद पड़ा हैं : लव लबाना
समाजसेवक व कारोबारी लव लबाना का कहना हैं की उनका लबाना आयल कम्पनी के नाम से टोल से पहले हरियाणा सीमा में पेट्रोल पंप स्तिथ हैं 13 फरवरी 2024 से किसान दिल्ली कूच से बॉर्डर सील पड़े हैं पंप के टैंक में लाखों रुपए का पेट्रोल डीजल स्टाक पड़ा हैं और 70 दिन से सड़क पर आवाजाही बंद पड़ी हैं पंप भी बंद पड़ा हैं  वर्करो को मासिक वेतन व बिजली बिल देने पड रहे हैं पंप बंद से बड़ा नुकसान हो रहा हैं सरकार किसानों से बात कर एक लेन खोल दे या फिर टोल से पहले हिसार को जो फ्लाइओवर टच कर रहा उसे खोल दे जिससे थोड़ा कारोबार खुल जायेगा लोगों को आवाजही में भी आसानी हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *