केयू में रोस्ट्रम प्रतियोगिता-वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
कुरुक्षेत्र, 18 अप्रैल। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने रोस्ट्रम प्रतियोगिता 2023-2024 के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह सार्वजनिक भाषण प्रतियोगिता युवा छात्रों के लिए आगे बढ़ने का प्रेरक मंच है। रोस्ट्रम प्रतियोगिता विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, प्रस्तुति कौशल तथा व्यक्तित्व कौशल में निखार लाने का कार्य करती है। इससे पहले सरस्वती पूजन, दीप प्रज्ज्वलन एवं कुलगीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कुलपति प्रो. सोमनाथ ने कहा कि रोस्ट्रम शब्द के आर का अर्थ सार्थकता, ओ का अर्थ विषय वस्तु की वास्तविकता, एस का अर्थ स्टोरी, टी का समय प्रबंधन, आर का आडियंस के साथ सामंजस्य, यू से यूनीकनेस तथा एम का अर्थ मोटिवेट द ऑडियंस होता है। इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर विद्यार्थी एक अच्छे वक्ता बन सकते हैं। कुलपति प्रो. सोमनाथ ने महाराष्ट्र रालेगन सिद्वि गांव का विकसित होने का उदाहरण देकर विद्यार्थियों को जीवन में कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया।
कुलपति प्रो. सोमनाथ ने कहा कि अभी हॉल ही में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय हरियाणा प्रदेश की पहली ए-प्लस-प्लस ग्रेड यूनिवर्सिटी बनी है तथा स्वायत्तता प्राप्त विश्वविद्यालयों की श्रेणी में केयू 8वें स्थान पर हैं। देश में सबसे पहले कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सभी यूजी प्रोग्राम्स में सत्र 2022-23 से एनईपी-2020 को लागू किया जा चुका है व सम्बन्धित महाविद्यालयों में सत्र 2023-24 से सभी प्रावधानों के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू किया गया है। खेलों व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय स्तर पर विशेष उपलब्धि प्राप्त की है। उन्होंने भाषण कला का विद्यार्थियों के जीवन में महत्व को सांझा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह मंच विद्यार्थियों में आत्मविश्वास एवं आत्म अभिव्यक्ति को विकसित करता है। इसके पहले केयू छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि केयू द्वारा रोस्ट्रम भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 2005 से किया जा रहा है जो तीन स्तर पर आयोजित की जाती है तथा कुवि के सभी विभागों के विद्यार्थी इसमें भाग लेते हैं।
रोस्ट्रम 2023-24 के संयोजक प्रो. ओमवीर सिंह ने कार्यक्रम की रिपोर्ट में बताया कि तीन चरणों में 18 विषयों पर आयोजित रोस्ट्रम प्रतियोगिता में 45 विभागों के करीब 3000 विद्यार्थियों ने शिक्षा, विज्ञान एवं तकनीक, पर्यावरण, अध्यात्म, भारतीय चिंतन, आर्किटेक्चर, योग की भूमिका, इंडियन सिविलाइजेशन एंड वेल्यूज आदि विषयों पर प्रतिभागिता की जिसमें विद्यार्थियों को 2 लाख 79 हजार 950 रुपये के पुरस्कार दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष की प्रतियोगिता में उपासना ने प्रथम, सोनल ने द्वितीय, जन्नत ने तृतीय तथा आनंदी भारद्वाज, वैष्णवी व सिया ढींगरा ने स्पेशल पुरस्कार प्राप्त किया। कम्पीरर के लिए स्वीटी तथा टाईम कीपर के लिए प्रेरणा ने पुरस्कार प्राप्त किया। इस मौके पर फाइनल राउंड के विजेताओं में से दो विजेताओं उपासना ने इंडियन सिविलाइजेशन तथा सोनल ने आर्किटेक्चर हेरिटेज आफ भारत विषय पर अपने भाषण की प्रस्तुति दी। मंच का संचालन श्रुति ने किया व अंत में डॉ. अर्चना चौधरी ने सभी का धन्यवाद प्रकट किया।
इस मौके पर कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी, प्रो. ओमवीर, डॉ. अर्चना चौधरी, प्रो. एसके चहल, प्रो. महासिंह पूनिया, डॉ. दीपक राय बब्बर, डॉ. अनिता भटनागर, डॉ. चंद्रकांत, डॉ. गुरचरण सिंह, डॉ. नीरज बातिश, डॉ. जितेन्द्र भारद्वाज, डॉ. योगेश कुमार, डॉ. अनिता शर्मा, डॉ. आशीष प्रकाश सहित शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद थे।