जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नशीला पदार्थ रखने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में संजय कुमार उर्फ़ काला पुत्र ओमप्रकाश वासी गांधीनगर कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 15 ग्राम स्मैक बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 17 अप्रैल 2024 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 के उप निरीक्षक गुलाब सिंह, मुख्य सिपाही कृष्ण कुमार,सतीश कुमार, भजन सिंह, व गाड़ी चालक ईएसआई किरपाल की टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध में पुराना बस अडडा कुरूक्षेत्र पर मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि सजंय कुमार उर्फ काला पुत्र ओमप्रकाश वासी गांधी नगर कुरूक्षेत्र स्मैक बेचने का काम करता है। जो आज भी अपने घर से स्मैक लेकर बेचने के लिए जायेगा। यदि उसे काबू करके उसकी तलाशी ली जाए तो उसके पास से काफी मात्रा में स्मैक बरामद हो सकती है। पुलिस टीम ने जनता स्कूल गांधीनगर के पास नाकाबन्दी करके नगरानी शुरू कर दी। मौका पर राजपत्रित अधिकारी श्री अशोक कुमार उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कुरुक्षेत्र को बुलाया गया। थोङी देर बाद गांधीनगर के तरफ से एक लड़का पैदल-पैदल आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देखकर एकदम वापिस मुङकर भागने की कोशिश करने लगा। जिसको पुलिस टीम ने काबू करके उसका नामपता पूछने पर उसने अपना नाम संजय कुमार उर्फ़ काला पुत्र ओमप्रकाश वासी गांधीनगर कुरुक्षेत्र बताया। पुलिस टीम द्वारा राजपत्रित अधिकारी के सामने संजय कुमार उर्फ़ काला की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 15 ग्राम स्मैक बरामद हुई । आरोपी के खिलाफ थाना कृष्णा गेट में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके अपराध अन्वेषण शाखा-1 के सहायक उप निरीक्षक सतविन्द्र सिंह ने आरोपी संजय कुमार उर्फ़ काला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।