हरियाणा के अंबाला की मंडियों में आज से गेहूं की आवक शुरू हो चुकी है ! हालंकि हरियाणा की मंडियों में सरकार ने एक अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू कर दी थी लेकिन बारिश और मौसम ठंडा होने के कारण गेहूं की फसल अबकी बार लेट पकनी शुरू हुई है ! जब इस बारे में मंडी सचिव नीरज भारद्वाज से बात की तो उन्होंने कहा कि गेहूं की सरकारी खरीद एक अप्रैल से शुरू हो चुकी है लेकिन आवक नही हुई और अब आवक शुरू हुई है और आज मंडी में 709 किवंटल गेहूं की आवक हुई है और 16 गेट पास कटे है और हैफेड की द्वारा ये खरीद की जाएगी ! वहीं आगे मौसम विभाग द्वारा बारिश की भी संभावना बताई जा रही है जब इसपर मंडी सचिव से बात की तो उन्होंने कहा कि सभी आढ़तियों को निर्देश जारी किए गए है कि उनके पास पर्याप्त मात्रा में तरपालें होनी चाहिए ताकि किसान की फसल को भीगने से बचाया जा सके ! वहीं उन्होंने बताया की किसानों के लिए पूरी सुविधा उपलब्ध कराई गई है ! किसान आराम कर सकता है उनके लिए स्वच्छ पीने का ठंडा पानी उपलब्ध है उनके लिए मंडी में 6 – 7 वाटर कूलर लगाए गए हैं ! रात की लाइट का भी पूरा प्रबंध है ! उन्होंने कहा कि मंडी में साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा गया है शौचालय को अच्छी तरीके से साफ किया गया है ! वहीं उन्होंने कहा कि दिन पर दिन धीरे धीरे आवक हो रही है और लगता है अगले 5 से 7 दिनों में गेहूं की आवक पीक पर हो जाए !धीरे धीरे किसान भी अपनी गेंहू की फसल मंडी में लाने लगे है ! किसानों में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मंडी की ववस्था अच्छी है और अभी ठंड और बारिश के कारण गेहूं की फसल लेट पकनी शुरू हुई है!
उन्होंने कहा की अभी तो हम अपनी दो ढाई एकड़ की फसल ही मंडी में लेकर आए है ! वहीं उन्होंने मंडी की ववस्था की भी सराहना की ! जब उनसे आवक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की अबकी बार भी लगभग पिछले साल के बराबर ही है लेकिन तोलने के बाद पता चलेगा कि कितनी है !

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *