पिहोवा 5 अप्रैल मेला प्रशासक एवं उपमंडल अधिकारी नागरिक अमन कुमार ने कहा कि पिहोवा के सरस्वती तीर्थ पर 6 अप्रैल से 8 अप्रैल 2024 तक चैत्र चौदस मेले का आयोजन किया जाएगा, इस मेले से संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं तथा मेला क्षेत्र को आठ सेक्टरों में बांटा गया है। सरस्वती तीर्थ पर सफाई व्यवस्था पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। इस विषय में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
एसडीएम अमन कुमार शुक्रवार को अपने कार्यालय में चेत्र चौदस मेले से संबंधित सेक्टर डयूटी मजिस्ट्रेट से उनसे सम्बंधित क्षेत्रों की तैयारियों के बारे में बातचीत कर रहे थे। उन्होंने मेला सेक्टर डयुटी मजिस्ट्रेट को आदेश देते हुए कहा कि समय रहते सभी तैयारियां पूरी कर लें ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न आए। सभी अधिकारियों के मोबाइल नंबर एक्टिव रहें ताकि आपसी तालमेल में कोई परेशानी न आए। उन्होंने सभी अधिकारियों को आदेश दिए कि वे अपने-अपने सेक्टरों में सफाई, बिजली, पीने के स्वच्छ पानी तथा टैंटेज़ की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि मेले से संबंधित सभी मुख्य द्वारों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं तथा सुरक्षा की दृष्टि से हर नाके पर पुलिस विभाग के कर्मचारी के साथ अन्य विभागों के अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है जोकि शिफ्ट अनुसार डयुटी देंगे। इस तीन दिवसीय मेले में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं व स्थानीय श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। मेले मेंं इस बार भी लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस मेले में श्रद्धालु हरियाणा के अलावा पंजाब, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित अन्य प्रदेशों से भी आएंगे। जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में पीने के पानी के टैंकरों तथा अस्थाई शौचालय की व्यवस्था की जाएगी। सरस्वती तीर्थ की साफ-सफाई उपरांत उसमें साफ पानी भरा गया है। बिजली विभाग द्वारा मेले के दौरान बिजली की संचार व्यवस्था करवाने के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं, जिससे बिजली आपूर्ति में किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आएगी। सिविल सर्जन मेला क्षेत्र में शिविर लगाकर मेला क्षेत्र में आने वाले लोगों की स्वास्थ्य सेवाओं को पूरा करेंगे। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चैत्र चौदस मेले में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। जिस भी अधिकारी व कर्मचारी की डयुटी है, वे वहां निरीक्षण करें तथा तैयारियों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। मेले में जिला सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की तरफ से सूचना केंद्र की स्थापना बाल भवन में की जाएगी, जहां पर कर्मचारी मेले से सम्बधित सूचनाएं आम जनता को देंगे। इस मौके पर सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *