शाहबाद 5 अप्रैल मारकंडा राजकीय कॉलेज शाहबाद में मतदान तथा वोट बनवाने के लिए जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन कार्यालय के मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार मराठा ने कहा कि मतदाता ही लोकतंत्र की नींव है और भारत में 97 करोड़ मतदाता हैं जो लोकसभा के चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जो कि पूरे यूरोप की आबादी से ज्यादा है। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिन युवाओं की आयु 18 साल से उपर है, उन सभी को वोट अवश्य बनवानी चाहिए इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अपनी वोट बनवाई जा सकती है।
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन के लिए प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन को डाउनलोड किया जा सकता है। उन्होंने सभी उपस्थित युवाओं से इसको प्ले स्टोर से डाउनलोड करवाया। उन्होंने कहा कि वोटर.ईसीआई.जीओवी.इन पर भी जानकारी ली जा सकती है। इस अभियान का उद्देश्य पात्र युवाओं को वोट बनवाने के साथ साथ मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि मतदान के प्रतिशत में और भी बढ़ोतरी की जा सके। समय समय पर विभाग युवाओं को वोट बनवाने के लिए ना केवल जागरूक करते हैं अपितु वोट भी बनवाते हैं। हमारा उद्देश्य रहता है कि कॉलेज के सभी पात्र विद्यार्थियों के ना केवल वोट बने बल्कि वो लोकतंत्र के इस उत्सव में ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित कर सके।
इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन कार्यालय के मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार मराठा, जयकिशन, संजय विज व बलविंद्र ने विद्यार्थियों को चुनाव आयोग की विभिन्न ऐव, वेबसाइट और वोटर हेल्पलाइन का प्रयोग करने की विस्तार से जानकारी दी और वोटर हेल्पलाइन 1950 का प्रयोग करने के बारे में व्यावहारिक ज्ञान भी दिया। लोकसभा आम चुनाव-2024 को लेकर जिन युवा मतदाताओ ने 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है, उस मतदाता को वोटर हेल्पलाइन के जरिए वोट बनवाने, वोट का स्टेटस जानने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मतदान से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल कर सकते हैं। ये हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे उपलब्ध रहेगा। यह लोकतंत्र का पर्व है इस दिन प्रत्येक मतदाता को अपने मत का प्रयोग करते हुए देश के ऊपर गर्व महसूस करना चाहिए। इसके अलाव सी-विजिल एप व चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर मतदाता अपनी शिकायत व सुझाव दर्ज करवा सकते है।