बाबैन राकेश शर्मा
किसानों की गेहंू की फसल पककर तैयार हो गई है। ऐसे में पकी फसल में कभी भी आग लगने का खतरा बना रहता है। लेकिन किसानों द्वारा बार बार मांग करने पर भी अभी तक बाबैन में फायर ब्रिगेड की गाड़ी की व्यवस्था नही की गई है। ऐसे में क्षेत्र के किसी भी गांव मेंं गेंहू की फसल मेें आग लगने पर लाडवा व शाहबाद से फायर ब्रिगेड़ की गाड़ी की व्यवस्था प्रशासन करता है। लाडवा से फायर ब्रिगेड़ की गाड़ी आने में काफी समय लग जाता है। समय अधिक लगने पर गेंहू की फसल तब तक नष्ट हो चुकी होती है। गेहूं का सीजन कटाई का सीजन शुरू हो चुका है। बाबैन क्षेत्र के कई गांवो में गेंहु फसल की कटाई भी शुरू हो चुकी है। हर वर्ष गेंहु के सीजन में सैकडो एकड मेंं खडी गेंहू की फसल बिजली की तारों के आपस में टकराने से नष्ट हो जाती है। जिसका खामियाजा किसानो को भुगतना पडता है। लेकिन अभी तक किसानो द्वारा मांग कि ये जाने पर भी प्रशासन की ओर से बाबैन में  फायर बिग्रेड की व्यवस्था न किये जाने से क्षेत्र के किसानों में सरकार व प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर भारी रोष है। जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन की ओर से प्रशासन के अधिकारियों से बाबैन की अनाजमंडी में फायर ब्रिगेड की गाडी उपलब्ध करवाने की मांग की है। मंडी प्रधान लाभ सिंह, जगदीश नंबरदार, सतबीर रामपुरा, तरसेम संघौर, बब्बू भगवानपुर, बाबा गुरचरण सिंह ने बताया कि गेहूं का सीजन शुरू होने जा रहा है। काफी गांवो में फसल पक  चुकी है। किसान फसल की कटाई में व्यस्त हो गया है। लेकिन बाबैन अनाजमंडी में अभी तक फायर ब्रिगेड की व्यवस्था नहीं की गई है। हर वर्ष गेहूं के सीजन में बिजली की तारों के आपस में टकराने से व अन्य कारणों से किसान की गेहंू की फसल में आग लग जाती है। जिस कारण हर वर्ष क्षेत्र में सैकडों एकड गेहूं की फसल जलकर बबार्द हो जाती है। उनकी मांग है कि प्रशासन की और से बाबैन में भी फायर ब्रिगेड की कम से कम दो गाडियां शहर की अनाजमंडी में गेहूं के सीजन तक खडी की जाए। ताकि क्षेत्र के किसी भी गांव में आग लगने पर फायर बिग्रेड की गाडी को भेजकर किसानों की फसलों को बचाया जा सके।
क्या कहते है मार्किट कमेटी सचिव?
जब इस बारे में मार्किट सचिव लव गुप्ता से बात की गई तो उनका कहना इस बारे में एसडीएम व आलाअधिकारियों को बाबैन में फायर बिग्रेड की व्यवस्था करवाने को लेकर लैटर लिख चुके है और जल्द बाबैन क्षेत्र के लिए फायर बिग्रेड बाबैन में पहुंच जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *