2017 में रोटी बैंक का दबंग आईपीएस अधिकारी श्रीकांत जाधव ने किया था श्रीगणेश

कुरुक्षेत्र। पुलिस लाइन स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र का सेवा सम्मान एवं मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा पुलिस के दबंग आईपीएस अधिकारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब मुख्यातिथि के रूप में पधारे हुए थे। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय विधि संकाय की निदेशक प्रोफेसर सुशीला चौहान अति विशिष्ट अतिथि रहे जबकि डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की प्राचार्या मोनिका भाटिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वात्सल्य वाटिका के संचालक स्वामी हरीओम दास परिव्राजक का आशीर्वचन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा माँ शारदा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किए गए। तत्पश्चात डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत और एक हरियाणवी गीत से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मंच संचालन रोटी बैंक के वरिष्ठ उप प्रधान भारतेन्दु हरीश ने किया। रोटी बैंक के प्रधान सेवक डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा मुख्यातिथि श्री श्रीकांत जाधव साहब के जीवन परिचय से उपस्थित सदस्यों को परिचित कराया गया और बताया कि रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र की स्थापना 16 मई 2018 को हुई थी जो आज 5 वर्ष 10 माह और 15 दिनों की अवधि पूर्ण कर चुकी है। रोटी बैंक के लेखाकार सोहन लाल द्वारा रोटी बैंक का चिटठा प्रस्तुत किया। तत्पश्चात प्रोफेसर सुशीला चौहान ने अपने सम्बोधन में कहा कि वे रोटी बैंक से आरम्भ से जुडी हैं और यह एक अति पुण्य का कार्य है। रोटी बैंक के संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब ने रोटी बैंक के सदस्यों और उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज सबके घरों में एक प्रश्न होता है कि आज घर में खाने के लिए क्या बनेगा लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो ये सोचते हैं कि आज कुछ खाने को मिलेगा अथवा नहीं। यह विचार बहुत ही संवेदनशील है। ऐसे लोगों के लिए ही वर्ष 2017 में मधुबन से रोटी बैंक चलाया गया था जो आज हरियाणा के अनेक जिलों में चल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि एक भूख से व्याकुल व्यक्ति को यदि भोजन मिल जाता है और वह तृप्त हो जाता है तो इससे बड़ी कोई सेवा नहीं है। ऐसे लोगों के लिए जो किसी व्यक्ति की भूख शांत करने का पुण्य कार्य करते हैं उन्हें किसी मंदिर में जाने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने रोटी बैंक के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि यह कार्य चलता रहे और कोई भूखा न रहे। कार्यक्रम में मुख्यातिथि श्री श्रीकांत जाधव साहब को पौधा जड़ित गमला, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर अभिवादन किया गया। इसके साथ अन्य अतिथियों एवं रोटी बैंक से जुड़े सभी सदस्यों को प्रशंसा पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। रोटी बैंक के कर्मचारियों को सूखा राशन वितरित किया गया। इस अवसर पर रोटी बैंक के प्रधान सेवक डॉ. अशोक कुमार वर्मा, वरिष्ठ उप प्रधान भारतेन्दु हरीश, महासचिव कर्म चंद, सचिव पंकज ठकराल, कोषाध्यक्ष एवं अंकेक्षक नरेश सैनी, सह कोषाध्यक्ष डॉ. अरुण धीमान, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. एमएम सिंह, सूरज कमल सेठ, विश्व बेदी, रुमन गुप्ता, डॉ. एस.एस. रतन, सेवानिवृत तहसीलदार देसराज मंगला, कंवल सचदेवा, तरुण वधवा, गगन, सीता, रमेश, करण, निकुंज, कमलेश, सुषमा वर्मा, अनिल वर्मा, कुलदीप सिंह, विक्की, जसबीर धुराला, नरेश शर्मा, परमजीत चहल, डॉ. रीतू बेनीवाल, राजबीर सिंह, प्रदीप गर्ग सिरसमा, डॉ. आशीष अनेजा, डॉ. राकेश कुमार, बालकिशन, करण, डॉ. ओम प्रकाश, सुनीता भारद्वाज, गुलशन राजपाल, दुष्यंत शर्मा, धर्मपाल, दयानन्द, संजय गोयल, भीम सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *