टीचर्स को बोलो इंग्लिश कार्यक्रम में शानदार प्रदर्शन के लिए मिला पुरस्कार
अंबाला। राष्ट्रीय स्तर के स्तर के कार्यक्रम बोलो इंग्लिश कार्यक्रम में शानदार प्रदर्शन के चलते कैंट के एसबीबीएम मिडिल स्कूल की तीन टीचर्स को सम्मानित किया गया और उन्हें पुरस्कार स्वरूप टैबलेट प्रदान किया गया। पुरस्कार सेंट्रल फार सिविल सोसाइटी और निसा ने एक कार्यक्रम के तहत प्रदान किया।
एसबीबीएम मिडिल स्कूल की प्रधानाचार्य पूर्णिमा शर्मा ने बताया कि स्कूल की तीन टीचर्स नेहा भट्ट, ममता शर्मा, पूजा रावत को दिल्ली में हुए एक राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इन टीचर्स को टैबलेट प्रदान किया गया। इन टीचर्स ने बोलो इंग्लिश कार्यक्रम में अंबाला से शानदार प्रदर्शन किया किया । नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस (निसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कुलभूषण शर्मा ने बताया कि बोलो इंग्लिश कार्यक्रम शिक्षकों के लिए उनके नवीनतम शिक्षण तकनीकों, शैक्षिक मंचों का उपयोग, और छात्रों के साथ सकारात्मक संवाद में कुशलता प्राप्त करने में मदद करने को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया गया था।