ईडी का काम है जाँच करना, मैंने उनका पूरा सहयोग किया
लाडवा, 23 मार्च : भारतीय जानता पार्टी के नेता एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने शनिवार को लाडवा अनाजमंडी में स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए कहा कि यह ईडी वाला काम जो उनके साथ हुआ है वह उनकी बढ़ती लोकप्रियता को लेकर विरोधियों द्वारा करवाया गया है।
समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि उन्होंने कोई गुनाह नहीं किया है और वह एक बिजनेसमैन है और बिजनेसमैन के कारण उन पर इस प्रकार जाँच का कार्य उनके विरोधियों द्वारा करवाया गया है। जिसको लेकर जाँच के दौरान उन्होंने ईडी का पूरा सहयोग किया और ईडी की टीम अपनी जांच पूरी करके दिल्ली के लिए रवाना भी हो गई है। जो व्यक्ति सच्चा होता है उसके साथ परमात्मा होता है। उन्होंने कहा कि वह पिछले लगभग 9 साल से लाडवा हल्के की जनता की सेवा करने पर लगे हुए हैं और आगे भी निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि जो उनके द्वारा रसोइयां चलाई जा रही है, वह आगे भी निरंतर चलती रहेगी, चाहे भले ही मैं रहूं या न रहूं। वहीं उन्होंने भाजपा सरकार का गुणगान करते हुए कहा कि भाजपा सरकार एक ऐसी सरकार है, जो सभी के हितों में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश दिन-रात आगे बढ़ रहा है और इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा की 400 से भी अधिक सीटें आएगी और पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा ने उनपर कोई जिम्मेवारी सौंपी तो वह उसे बाखूबी निभाने का काम करेंगे, उन्हें पद की लालसा नहीं है, पार्टी जो जिम्मेदारी लगाएगी उसपर खरा उतरने का काम करेंगे। वहीं इससे पूर्व उन्होंने लाडवा स्थित कार्यालय में अपने समर्थकों से मुलाक़ात की। मौके पर घनश्याम कंबोज, राजू खुराना, सुरेन्द्र गुप्ता, रणजीत नैन, मनोज धवन, अनुज बहलोलपुर, सरपंच सोहन, महात्मा गुरपाल दास, गोपी चंद, विजय वधावन, अनुज गर्ग, डिम्पी, आज़ाद शर्मा, प्यारा सिंह, देवेन्द्र शर्मा, देवराज राजू, राजकुमार, अश्वनी चोपड़ा, लवली, सोहन कुमार, महेश गर्ग, अंकित, पवन कुमार, विक्रम सिंह, गौरव कश्यप आदि मौजूद थे।
23 लाडवा 1 : लाडवा अनाजमंडी में अपने समर्थकों के साथ भाजपा नेता संदीप गर्ग।