आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना से संबंधित शिकायत का 100 मिनट के अंदर होगा निपटारा, 24 घंटे 7 दिन दर्ज करवाई जा सकती है चुनावों से संबंधित शिकायत, सी-विजिल पर फोटो, ऑडियो और वीडियो को किया जा सकता है अपलोड

कुरुक्षेत्र 22 मार्च जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2024 की एक-एक गतिविधि पर सी-विजिल एप के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। इस एप पर आम व्यक्ति भी आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना से संबंधित शिकायत दे सकता है। इस एप पर 24 घंटे 7 दिन चुनावों के दौरान शिकायत की जा सकती है। इतना ही नहीं इस एप पर फोटो, ऑडियो और वीडियो को अपलोड किया जा सकता है। अहम पहलू यह है कि एप पर शिकायत के 100 मिनट के अंदर-अंदर निपटारा किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी शांतनु शर्मा ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से सी-विजिल एप तैयार की गई है। इस एप को अपने मोबाईल फोन पर डाउनलोड किया जा सकता है। इस बार एप पर फोटो को भी अपलोड किया जा सकेगा। इससे पहले एप पर ऑडियो और वीडियो को ही अपलोड करने की सुविधा थी। इस एप के बारे में एफएसटी, एसएसटी और संबंधित सभी टीमों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है और सभी के मोबाईल पर सी-विजिल एप को डाउनलोड किया जा चुका है। इस एप को आम नागरिकों के लिए, जिला चुनाव अधिकारियों के लिए, फील्ड में काम करने वाले अधिकारियों के लिए रिटर्निंग अधिकारी के लिए, आब्जर्वर के लिए, ईसीआई, सीईओ और डीईओ के लिए तैयार किया गया है। इन चुनावों में सभी अधिकारी इस सी-विजिल से जुडक़र चुनावों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे और कहीं पर भी आदर्श चुनाव आचार संहिता की उल्लघंना नहीं होने देंगे।
उन्होंने कहा कि चुनाव से जुड़े अधिकारी आदर्श आचार संहिता, चुनावों में खर्चें से संबंधित शिकायत को सीधा सी-विजिल एप से अपने मोबाइल पर देख सकते है। इस एप पर चुनाव आयोग के अधिकारी सभी शिकायतों को देख सकेंगे और सीईओ राज्य की शिकायतों पर संज्ञान ले सकेंगे। राज्य और जिलों की शिकायतों पर संज्ञान ले सकते है। इस एप को सबसे पहले अपने मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा और इस एप को अलग-अलग अधिकारियों द्वारा अपने-अपने अधिकार क्षेत्र के अनुसार प्रयोग करना होगा। इस सी-विजिल एप को आमजन भी अपने फोन पर डाउनलोड कर सकते है और चुनावों में आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना से संबंधित शिकायत दर्ज करवा सकता है। इसमें जब व्यक्ति शिकायत दर्ज करवाएगा तो 100 मिनट के अंदर-अंदर शिकायत का निपटारा सुनिश्चित किया जाएगा। इसमें अलग-अलग स्टेप के लिए समय निर्धारित किया गया है।
उन्होंने कहा कि जब डीसीसी के शिकायत पहुंचेंगी तो वह 5 मिनट के अंदर फील्ड यूनिट को शिकायत वेरिफिकेशन के लिए भेजेगा, इसके बाद फील्ड स्टाफ 15 मिनट के अंदर वेन्यू पर पहुंचेगा और 30 मिनट के अंदर फील्ड स्टाफ शिकायत पर एक्शन लेने के बाद अपनी रिपोर्ट एप पर अपलोड करेगा। इस कार्रवाई के बाद रिटर्निंग अधिकारी 50 मिनट के अंदर राज्य को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। इस प्रकार 100 मिनट के अंदर सभी कार्रवाई की जानी सुनिश्चित की जाएगी।
फोटो कैप्शन-फोटो नंबर 1 डीसी फोटो
कंट्रोल रुम से लेकर फील्ड स्टाफ अधिकारियों को हमेशा रहना होगा सजग:सरला
चुनाव तहसीलदार सरला ने कहा कि सी-विजिल एप पर की गई शिकायत सीधा 24 घंटे 7 दिन कार्यरत जिला नियंत्रण कक्ष (डीसीसी) के पास पहुंचेगी। इस कंट्रोल रुम से एफएसटी और एसएसटी टीमों को एप के जरिए शिकायत भेजी जाएगी। इस एप पर की गई शिकायत को 100 मिनट के अंदर समाधान किया जाना जरुरी है। इसलिए कंट्रोल रुम से लेकर फील्ड स्टाफ तक सभी अधिकारियों को एक्टिव मोड में रहना होगा। इस जिले में 24 फ्लाईंग स्क्वायड टीम (एफएसटी), 24 स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी), 24 वीडियो मॉनिटरिंग टीम का गठन किया गया है और इन सभी टीमों के सदस्यों को सी-विजिल एप का प्रशिक्षण देकर मोबाइल पर एप को डाउनलोड करवा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *