अंबाला कैंट -22 मार्च ,2024
गांधी मेमोरियल नेशनल अंबाला छावनी मे, शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारियों के बीच होली उत्सव का आयोजन किया गया ।इस उत्सव में सभी कर्मचारियों सहित कालेज के सभी विभागों के प्राध्यापको ने उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। इस मौके पर प्राचार्य ने खुद भी सभी के साथ मिलकर होली खेली और सामाजिक मिलनसार माहौल की मिसाल पेश की। उन्होंने कहा कि होली एक महत्वपूर्ण पर्व है जो समाज में खुशी और मित्रता का संदेश लेकर आती है ।इस उत्सव के माध्यम से शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच एकता और अपनत्व का भाव बढ़ाया गया। कार्यक्रम के समापन पर सभी स्टाफ सदस्यों के लिए विशेष लंच की व्यवस्था की गई थी ।प्राचार्य डॉ रोहित दत्त ने अपने संबोधन में कहा कि होली का त्योहार रंगों का त्यौहार है। इस दिन सभी गिले शिकवे भुलाकर  सच्चे दिल से एक दूसरे को अपनाना चाहिए। इससे सद्भावपूर्ण माहौल बनता है और रिश्तो को मजबूती मिलती है। इस अवसर पर डॉ सीमा कंसल, डॉ के .के पूनिया ,डॉ.एस.एस नैन, ङा. पांडे ,डॉ.बृजेश ,डॉ राकेश कुमार ,डॉ अनुराधा ,कमलेश, डॉ ज्योति ,डॉ राजेन्द्र देशवाल ,   मंजीत कौर सहित कालेज के सभी शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *