अम्बाला, 7 मार्च:-
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने वीरवार को पंचकूला से आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वर्चुअल प्रक्रिया के माध्यम से 4200 करोड़ रूपये की लागत से तैयार की जाने वाली 679 परियोजनाओं का उदघाटन एवं शिलान्यास कर प्रदेशवासियों को इसकी सौगात देने का काम किया। इसी कड़ी में जिला अम्बाला में शिक्षा सदन अम्बाला शहर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने 27 करोड़ 44 लाख 59 हजार रूपये की लागत से तैयार की गई परियोजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास किया। इनमें से 9 परियोजनाओं का उदघाटन व 4 परियोजनाओ की आधारशिला रखी गई है। यहां पहुुंचने पर उपायुक्त डा0 शालीन ने राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
इस मौके पर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने उपस्थित को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज पूरे हरियाणा के लिए एक एतिहासिक दिन है। मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल द्वारा हरियाणा के 22 जिलों में करोड़ों रूपये की परियोजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास किया गया है। इन परियोजनाओं में अम्बाला को भी अपना हिस्सा मिला है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल हरियाणा एक हरियाणवी एक मूल मंत्र के साथ सभी को साथ लेकर प्रदेश को उन्नति के पथ पर ले जाने के लिए निरंतर अग्रसर है। इसी कड़ी में आज जिला अम्बाला में 27 करोड़ 44 लाख 59 हजार रूपये की लागत से विकास परियोजनाओं की सौगात अम्बाला जिले को मिली है। उन्होने यह भी कहा कि चुने हुए प्रतिनिधियों द्वारा जनहित के लिए जो भी बात मुख्यमंत्री के समक्ष रखी जाती है उसे वे बड़ी शालीनता के साथ सुनते हुए उसे पूरा करने का काम भी करते हैं। अम्बाला में आईएमटी की प्रक्रिया शुरू होने के लिए वे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का दिल की गहराईयों से आभार व्यक्त करते हैं। आईएमटी के आने से अम्बाला के साथ-साथ लगते क्षेत्रों का भी विकास होगा। रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। अम्बाला की पहचान बढेगी। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जनहित के उत्थान के लिए कार्य करते हुए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने इस मौके पर यह भी कहा कि विकास परियोजनाओं के तहत विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा 10 करोड़ 7 लाख 18 हजार रूपये की लागत से अमृत प्लस सरोवर के तहत गांव तेपला में, पंजोखरा साहिब में, थम्बड़ में, डेरा में, मोहड़ी में, ठाकुरपुरा में, बाकरपुर में, लौटां में तालाबों का नवीनीकरण का उदघाटन किया जाना शामिल है। इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग भवन एवं सडक़ें विभाग द्वारा 6 करोड़ रूपये की लागत से शहजादपुर नदी पर उच्च स्तरीय पुल का, 5 करोड़ 2 लाख रूपये की लागत से नारायणगढ़-सढौरा रोड़ (राज्यमार्ग-01) के सुदृढीकरण का उदघाटन व 4 करोड़ 18 लाख रूपये की लागत से जगाधरी-बिलासपुर-सढौरा -नारायणगढ़-रायपुररानी रोड़ (राजमार्ग-01) का शिलान्यास किया गया है। इसके साथ-साथ उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा 7 करोड़ 24 लाख 64 हजार रूपये की लागत से मंडल कार्यालय अम्बाला शहर व अम्बाला छावनी में बनाए जाने वाली बहुमंजिला भवन केनिर्माण कार्य का शिलान्यास किया। राज्यसभा सांसद ने कहा कि जिन परियोजनाओं का आज उदघाटन किया गया है, उसका गांववासियों को लाभ होगा और जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है उन निर्माण कार्यों के पूरा होने के बाद सम्बन्धित बिजली निगम को इसका लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार निंरतरता में कार्य कर रही है। पंचकूला से आयोजित वीसी के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि पर्व व महिलाओं को अंतर्राराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। पंचकूला से आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा अंतोदय परिवार परिवहन योजना को भी लॉंच किया।
इस मौके पर उपायुक्त डा0 शालीन, अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता, एसडीएम दर्शन कुमार, नगराधीश विश्वजीत सिंह, सीईओ जिला परिषद नवीन आहुजा, लोक निर्माण विभाग से अनिल दहिया, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता नवनीत नैन, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता वी.के. गोयल, कार्यकारी अभियंता सुखबीर सिंह, कार्यकारी अभियंता संजीव सिवाच, कार्यकारी अभियंता मोहित दहिया, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग रितेश अग्रवाल, पंचायत विभाग से कार्यकारी अभियंता जिले सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, डीआईओ अरविंदजीत सिंह के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।