लाडवा में खुला भारतीय जनता पार्टी का लोकसभा कार्यालय
लाडवा 2 मार्च
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा के 10 जिलों में लोकसभा कार्यालय पहले ही खोल दिए थे। शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने हरियाणा की 90 विधानसभा में ऑनलाइन लोकसभा कार्यालय खोलने का कार्य किया। लाडवा विधानसभा में भी लोकसभा कार्यालय खोला गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व लाडवा से पूर्व विधायक डॉक्टर पवन सैनी ने लोकसभा कार्यालय का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। पूर्व विधायक डॉक्टर पवन सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश ने जबरदस्त तरक्की की है। एक्सप्रेस-वे और सड़कों का मजबूत नेटवर्क देश और प्रदेश में तैयार हुआ है। डबल इंजन की सरकार के जरिए पीएम मोदी की सभी गारंटियों को पूरा किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत, विकसित हरियाणा के संकल्प से जनता में उत्साह है। उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद भाजपा के साथ है और जनता 10 की 10 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाकर नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाकर देश की सेवा करने का मौका देगी। पवन सैनी ने मोदी और मनोहर सरकार ने गरीब कल्याण योजनाओं के जरिए गरीबों के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया। इन 10 सालों में मोदी और मनोहर सरकार ने हर वर्ग के लिए बिना भेदभाव के काम किए हैं। महिला सशक्तिकरण मोदी सरकार में तेजी से हुआ है। अब महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं। प्रदेश में मनोहर सरकार 24 घंटे बिजली दे रही है। उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के तहत गरीब महिलाओं को धूआं से मुक्ति मिली है। हर घर नल से जल आ रहा है। मोदी सरकार ने गरीबों को पक्के मकान दिए हैं। डा पवन सैनी ने कहा कि 2014 के बाद केंद्र में मोदी और हरियाणा में मनोहर सरकार आई और डबल इंजन की सरकार ने पारदर्शिता और सुशासन व्यवस्था कायम की। उन्होंने कहा कि अब सत्ता में आने के लिए कांग्रेस छटपटा रही है, इसलिए कांग्रेस झूठ का सहारा लेकर लोगों को बरगलाने का काम कर रही है, लेकिन जनता अब कांग्रेस की झूठ पर नहीं बल्कि मोदी की गारंटी पर विश्वास करती है। सैनी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम और जनता के आशीर्वाद से दस की दस सीटें ऐतिहासिक मार्जिन से जीतेंगे।