कुरुक्षेत्र 2 मार्च भर्ती कार्यालय अंबाला कैंट द्वारा नवंबर माह में आयोजित अग्निवीर लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी भर्ती परीक्षा का परिणाम विभाग की वेबसाइट ज्वाईनइंडियन.एनआईसी.इन पर प्रकाशित कर दिया गया हैं। निदेशक भर्ती अंबाला कर्नल वीएस पांडेय ने बताया कि अग्निवीर लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी परीक्षा में जो अभ्यर्थी पास हुए है, वे 9 मार्च को भर्ती कार्यालय अंबाला कैंट में प्रात 10 बजे रिपोर्ट करें। सभी चयनित उम्मीदवार एडमिट कार्ड के साथ 10वीं और 12वीं की मूल प्रति और दो फोटोकॉपी अवश्य साथ लाए। परिणाम देखने के लिए साइट पर जाकर फाइनल रिजल्ट पर क्लिक करें।