महिला सशक्तिकरण को लेकर हरियाणा पुलिस का एक और कदम ।

महिला सशक्तिकरण को लेकर हरियाणा पुलिस ने एक और कदम आगे बढाया है। हरियाणा पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा शुरू की है। पुलिस महिलाओं को हरियाणा डायल-112 से जोङकर उनकी यात्रा को सुरक्षित करने में सक्षम बनाएगी । इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया बताया कि इस सेवा का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को 112 पर कॉल करके वेब आधारित फॉर्म के माध्यम से अपनी यात्रा का पंजीकरण करवाना होगा । पंजीकरण फॉर्म का लिंक आवेदक को एसएमएस के माध्यम से भेजा जाएगा । आवेदक को पंजीकरण फॉर्म में यात्रा विवरण के साथ-साथ आपातकालीन नंबर भी भरना होगा । यात्री की निगरानी हरियाणा 112 द्वारा हर आधे घंटे के उपरांत आवेदक को कॉल करके की जाएगी ।

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकताओं में है। महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हरियाणा पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा शुरू की गई है, जिसे डायल-112 के साथ जोड़ा गया है। जो महिलाओं की सुरक्षा करने में कारगर साबित होगी । जिला पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए जिला में चिन्हित भीड़ग्रस्त स्थान तथा शिक्षण संस्थानों के आसपास महिला पुलिस टीम द्वारा निरन्तर गस्त की जा रही है तथा निगरानी रखी जा रही है। जिला में भीड़-भाड वाले स्थान तथा शिक्षण संस्थानों के आसपास के एरिया में गस्त के लिए टीमें बनाई गई हैं। पुलिस अधीक्षक ने जिला की सभी महिलाओं से अपील की है कि हरियाणा पुलिस की इस मुहीम से जुड़ें और यात्रा के दौरान खुद को अकेला न समझते हुए अपनी यात्रा का पंजीकरण करवाएं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *