अंबाला। पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के जन्म दिन के उपलक्ष्य में अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा द्वारा सरकारी स्कूलों में पांचवीं क्लास तक पढ़ने वाले बच्चों को जूते बांटने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को भी अंबाला शहर के कई प्राईमरी स्कूलों में जाकर बच्चों को जूते वितरित किए गए। इस कड़ी में सौंडा, कौला, जंडली, सेंट्रल जेल के समीप बने सरकारी स्कूल के साथ साथ धूलकोर्ट के सरकारी स्कूल में बच्चों को जूते वितरित किए गए। शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के जन्म दिन के उपलक्ष्य में सभी प्राईमरी सरकारी स्कूलों के बच्चों को जूते बांटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में सुविधाओं का आभाव होता है और यहां पर गरीब परिवारों के बच्चे शिक्षा हासिल करते हैं। बच्चों की मदद करने के बाद सुख प्राप्त होता है। इस अवसर पर पार्षद सरदुल सिंह, सरपंच बालापुर शिव कुमार, सरपंच पति रोशनपुर श्री चंद, मेजर सिंह सौंडा, बलबीर सिंह सौंडा, टेकचंद, नवजोत शर्मा, बलविंद्र सिंह पिंदा, संजीव शर्मा, नरेंद्र सिंह, सिद्धार्थ गुलाटी, वेद प्रकाश कौशिक, रविंद्र सौंडा, डिम्पल मलिक, जगतार सिंह, हरदयाल सिंह, विनीत भाई, मंथन शर्मा, वरदान शर्मा, विनय बक्शी, मदन लाल वर्मा, राजन पावा, पंकज शर्मा, अंकित कुमार, प्रिंस शर्मा, कमल दीप, हर्षित शर्मा सहित कई समर्थक मौजूद रहे।