अम्बाला, 29 फरवरी
ब्रिगेडियर विकास राय शांडिल्य, ग्रुप कमांडर, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय अंबाला ने आज 1 हरियाणा गल्र्स बटालियन एनसीसी अंबाला का दौरा किया। ग्रुप कमांडर का स्वागत कर्नल संजीव कुमार, शौर्यचक्र और सूबेदार मेजर ऑनरेरी लेफ्टिनेंट आनंद सिंह, सेना मेडल ने किया।
ग्रुप कमांडर को हरियाणा के सात जिलों में फैले 25 स्कूलों और कॉलेजों में 1350 कैडेटों के लिए यूनिट द्वारा संचालित एनसीसी प्रशिक्षण और गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। ग्रुप कमांडर ने आर्य गल्र्स कॉलेज, अम्बाला कैंट स्थित यूनिट कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थायी प्रशिक्षकों के रहने वाले क्षेत्र और दुकानों का भी दौरा किया। ग्रुप कमांडर ने स्थायी अनुदेशात्मक स्टाफ, सिविल स्टाफ के साथ बातचीत की और बटालियन के प्रत्येक व्यक्ति द्वारा किए गए अच्छे काम की सराहना की।