सरकार ने खेलों के पंजीकरण की तिथि को बढ़ाया एक दिन के लिए, आज होगा पंजीकरण के लिए अंतिम दिन, विजेताओं को मिलेगा लाखों रुपए का पुरस्कार, कुरुक्षेत्र द्रोणाचार्य स्टेडियम में भी खिलाडिय़ों का किया जा रहा है पंजीकरण

कुरुक्षेत्र 26 फरवरी जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि हरियाणा सीएम कप के लिए खिलाडिय़ों को पंजीकरण करवाने का एक ओर अवसर दिया गया है। इन खेलों के लिए खिलाड़ी अब 27 फरवरी तक ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रणाली से करवा सकते है। इन खेलों के लिए प्रदेश भर में अब तक 9942 महिला खिलाडिय़ों सहित कुल 32070 खिलाड़ी अपना पंजीकरण करवा चुके है। इस कप में कबड्डïी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, खो-खो, फुटबॉल व बॉस्केटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इन प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाडिय़ों को सरकार की तरफ से लाखों रुपए की इनाम राशि भी दी जाएगी।
डीएसओ मनोज कुमार सोमवार को द्रोणाचार्य स्टेडियम में हरियाणा सीएम कप को लेकर प्रशिक्षकों और खिलाडिय़ों के साथ बातचीत कर रहे थे। इस दौरान डीएसओ ने प्रशिक्षकों को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक खिलाडिय़ों का पंजीकरण करवाया जाए। इसके साथ ही ऑफलाइन पंजीकरण करवाने वाले खिलाडिय़ों के भी आवेदन स्वीकृत किए जाए। अब यह खिलाड़ी हरियाणा सीएम कप के लिए 27 फरवरी तक अपना पंजीकरण करवा सकते है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में कबड्डïी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, खो-खो, फुटबॉल व बॉस्केटबॉल के लिए कुल 32070 खिलाडिय़ों का पंजीकरण हो चुका है। 28 फरवरी से ब्लॉक, जिला व राज्य स्तर पर हरियाणा सीएम कप का आयोजन कबड्डïी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, खो-खो, फुटबॉल व बॉस्केटबॉल खेलों में करवाया जाएगा। यह सीएम कप प्रतियोगिता 28 फरवरी से 4 मार्च 2024 तक ब्लॉक स्तर व 5 मार्च को जिला स्तर तथा 7 मार्च से 9 मार्च तक राज्य स्तर पर जिला पंचकूला में करवाई जाएगी। इन प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाली टीमों को क्रमश: 2 लाख, 1.50 लाख और 2 लाख रुपए का इनाम प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सीएम कप में भाग लेने वाले इच्छुक खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन हरियाणास्पोटर्स.जीओवी.इन/सीएम-कप-2024 पर सकते है। इन प्रतियोगिताओं में निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा और किसी भी खिलाड़ी की आयु 23 वर्ष से अधिक होने पर टीम को डिसक्वालीफाई कर दिया जाएगा, खो-खो, कबड्डी, हैंडबॉल, वॉलीबॉल व बास्केटबॉल की टीम में 12 खिलाड़ी व फुटबॉल टीम में 18 खिलाड़ी होंगे। सीएम कप के ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन 28 फरवरी को ब्लॉक थानेसर व पिपली की प्रतियोगिताएं द्रोणाचार्य स्टेडियम कुरुक्षेत्र में आयोजित की जाएंगी। इसमें कबड्डïी नेशनल स्टाइल, खो-खो, बास्केट बॉल, हैंडबॉल, फुटबॉल व वॉलीबाल की प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इन प्रतियोगिताओं में 23 वर्ष आयुवर्ग तक के लडक़े व लड़कियां भाग ले सकेंगे। सीएम कप के तहत इन्ही प्रतियोगिताओं का आयोजन पिहोवा ब्लॉक में 29 फरवरी को मिनी खेल स्टेडियम भेरियां व गुरुनानक देव अकेडमी गुमथला गढ़ु में होंगी। इसी तरह शाहबाद ब्लॉक में 1 मार्च को रामप्रसाद डीएवी पब्लिक स्कूल, सतलुज पब्लिक स्कूल शाहबाद, राजीव गांधी खेल परिसर सुढपुर व आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहबाद में प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
उन्होंने कहा कि 2 मार्च को ब्लॉक बाबैन ब्लॉक की प्रतियोगिताओं का आयोजन राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाबैन व राजकीय उच्च विद्यालय रामशरण माजरा में होगा, 3 मार्च को ब्लॉक लाडवा की प्रतियोगिताओं का आयोजन इंदिरा गांधी नेशनल कॉलेज लाडवा व 3 मार्च को ही इस्माईलाबाद ब्लॉक की प्रतियोगिताओं का आयोजन एमएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल झांसा में होगा। इसके अलावा 5 मार्च को सीएम कप की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन द्रोणाचार्य स्टेडियम कुरुक्षेत्र में होगा। डीएसओ मनोज कुमार ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं के लिए प्रशिक्षक नीरज कुमार, रामनिवास, गुरबाज सिंह, चांद राम, गौरव शर्मा, रोशनी देवी, जितेंद्र सिंह की इंचार्ज के रुप में ड्यूटियां लगाई गई है। ब्लॉक तथा जिला स्तर पर सीएम कप प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी की आयु 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। खिलाड़ी को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपना मूल आधार कार्ड तथा जन्म प्रमाण साथ लेकर आना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *