अम्बाल, 25 फरवरी : श्री गुरु रविदास जी की जयंती के अवसर पर गांव बहबलपुर में श्री गुरू ग्रंथ साहिब विद्या केंद्र सेवा समिति रजि. बहबलपुर के बच्चों ने कीर्तन किया गया तथा गतके के जौहर दिखाए गए। कथावाचक हरप्रीत सिंह ने बच्चों व ग्राम वासियों को श्री गुरु रविदास जी के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि श्री गुरु रविदास जी के अनेकों भजन और शब्द सिखों के पवित्र ग्रंथ श्री गुरू ग्रंथ साहिब में शामिल हैं। दोपहर को गांव वासियों व संगत के लिए लंगर का प्रबंध किया गया। इस संस्था में ज्ञानी बाबा ठाकुर सिंह पटियाला वालों का विशेष सहयोग रहता है। गुरु निशान सिंह बुड्डा दल मिशन वाले भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर बीबी भूपिन्दर कौर प्रधान, डा. माहन सिंह सचिव, सुखविंदर सिंह कैशियर, सुरजीत सिंह मेंबर, गुरचरण सिंह उपप्रधान, मनिन्दर सिंह मेंबर, स्वरूप सिंह मेंबर, पूर्ण सिंह मेंबर, जगतार सिंह सेवादार तथा गांव बहबलपुर के पंच एवं सरपंचों भी मौजूद रहे।