बाबैन, 24 फरवरी
सैनी सीनियर सैंकेडरी स्कूल बाबैन में शुक्रवार को वार्षिक उत्सव एंव बिदाई पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में स्कूल के चेयरमैन रणबीर ढींढसा ने भाग लिया व कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिसिंपल रीटा ढींढसा ने की। चेयरमैन रणबीर ढींढसा ने दीप प्रज्जवलित कर व रीबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर जुनियर बच्चों ने सीनियर बच्चों व अध्यापकों को उपहार देकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर सीनियर बच्चों ने भी अपने गुरुजनों को पुरुष्कृत करने के अलावा जुनियर बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें मन लगाकर उच्च शिक्षा ग्रहण करने का आह्वान किया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में होनहार रहे बच्चों को स्कूल के चेयरमैन रणबीर ढींढसा व प्रिंसिपल रीटा ढींढसा ने सम्मानित भी किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल रीटा ढींढसा ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं और जो बच्चे आज पढ़ लिख कर कामयाब होंगे कल वही बच्चें देश का भविष्य बनेंगे और देश की बागडोर संभालेंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल में जो वार्षिक उत्सव आयोजित किया गया है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा जो भी रंगारंग सांस्कृतिक  कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया उसके लिए वे बच्चे बधाई के पात्र हैं। इसके साथ-साथ स्कूल स्टाफ भी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने बच्चों से इतनी मेहनत करवाई तभी यह एक सफल आयोजन बन सका। इससे पूर्व स्कूल के चेयरमैन रणबीर ढीढसा व कार्यक्रम में प्रस्तुत अभिभावकों के सामने अपने स्कूल के बारे में विस्तार से बताया और स्कूल की उपलब्धियों को गिनवाया गया। उन्होंने कहा कि यह स्कूल बाबैन क्षेत्र में पूरी तरह से सभी आधूनिक सुविधाओं से परिपूर्ण है ताकि बच्चों बच्चों को पढ़ाई करने में कोई परेशानी ना हो। इस अवसर पर कूल के चेयरमैन रणबीर ढीढसा व प्रिंसीपल रीटा ढिंढसा ने होनहार बच्चों, खिलाडिय़ों व विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कैपशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *