विधायक सुभाष सुधा ने थानेसर हल्का में 9 सालों में किए गए विकास कार्यों पर कार्यकर्ताओं से की चर्चा, रेल एलिवेटेड ट्रैक, श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय सबसे बड़ी परियोजनाओं में शामिल
कुरुक्षेत्र 20 फरवरी विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि थानेसर हल्का में केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से शिक्षा, खेल, रेलवे, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, ग्रामीण विकास सहित बिजली विभाग के माध्यम से हजारों करोड़ रुपए की छोटी और बड़ी परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम किया है। इस हल्का में लगभग 500 करोड़ रुपए के बजट से देश का पहला आयुष विश्वविद्यालय और 225 करोड़ रुपए की लागत से रेल एलिवेटेड ट्रैक की परियोजना बड़े प्रोजेक्ट में शामिल है। इतना ही नहीं ज्योतिसर में भी केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से 240 करोड़ रुपए पर्यटन को बढ़ावा देने तथा देश की संस्कृति को सहेजने पर खर्च किया जा रहा है।
विधायक सुभाष सुधा ने आज यहां बातचीत करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में कुरुक्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए गए है, जिनमें 500 करोड़ रुपए की लागत से श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है, कुरुक्षेत्र में 108 करोड़ रुपए की लागत से उत्तर भारत का पहला राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (एनआईडी) स्थापित किया गया है, राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र (एनआईईएलआईटी) कुरुक्षेत्र में स्थापित किया, 36 करोड़ रुपए की लागत से चम्मू कलां व भौरियां में राजकीय महाविद्यालय तथा कुरुक्षेत्र व गांव पलवल में राजकीय कन्या महाविद्यालय स्थापित किया, गांव उमरी में सरकारी पॉलिटेक्निक भवन का 14.51 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण, गांव बसंतपुर में 11.10 करोड़ की लागत से आईटीआई का निर्माण, गांव बहलोलपुर (लाडवा) में 8.32 करोड़ रुपए की लागत से आईटीआई का निर्माण, गांव नलवी में 4.26 करोड़ रुपए की लागत से आईटीआई के भवन का पुननिर्माण व आईटीआई शाहबाद को 3 करोड़ रुपए की लागत से अपग्रेड किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अभी हाल में ही कुरुक्षेत्र के लोगों को ज्योतिसर अनुभव केंद्र की सौगात देने का काम किया है। इस गीता स्थली में 240 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। इसके अलावा सीएसआर फंड के तहत भी लाइट एंड साउंड शो स्थापित किए गए है और भगवान श्री कृष्ण के विराट स्वरूप के प्रोजेक्ट पर भी करीब 20 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र के प्रत्येक मुख्य मार्ग को सुंदर बनाने का प्रयास किया गया है। इस हल्का में विकास का कारवां पिछले 9 सालों से लगातार चल रहा है। इस हल्के के विकास को देखकर सभी दंग है। इस हल्के पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल विशेष फोकस रखकर छोटी और बड़ी परियोजनाओं को अमलीजामा पहना रहे है।
फोटो कैप्शन-फोटो नंबर 2