अम्बाला, 20 फरवरी-
किसानों के पंजाब से दिल्ली कूच के चलते शंभु बोर्डर पर पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबन्ध किये हुए हैं। आईजी सिबास कविराज, उपायुक्त डा0 शालीन व पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत पुलिस व अर्ध सैनिक बलों की टुकडियां पूरी तत्परता के साथ अपनी डयूटी का बखूबी निर्वहन कर रही हैं। शांति एवं कानून व्यवस्था बनी हुई है। यदि कोई भी कानून को हाथ में लेने का काम करेगा तो नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
यहां बता दें कि पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा शुरू से ही किसान संगठन के साथ-साथ अन्य सभी से अपील की जा रही है कि वे किसी भी तरह की कानून एवं शांति व्यवस्था को बिगाडऩे का काम न करें।