नशीला पदार्थ मंगवाने का आरोपी किया शामिल तफ्तीश 

 जिला पुलिस ने नशीला पदार्थ मंगवाने के आरोपी को शामिल तफ्तीश करके गिरफ्तार किया है। एंटी नारकोटिक सैल की टीम ने नशीला पदार्थ मंगवाने के आरोप में प्रताप सिंह पुत्र सवर्ण सिंह वासी डकदबा जिला पटियाला पंजाब को मामले में शामिल तफ्तीश करके गिरफ्तारी अंकित की है।   जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 01 दिसम्बर 2023 को एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र पाल के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक नरेश कुमार की टीम मुर्तजापुर बस अड्डा पर मौजूद थी।  पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरसेवक सिंह उर्फ गैबी पुत्र अमरजीत सिंह वासी जोगीपुर जिला पटियाला पंजाब व नरसी सिहं उर्फ काला पुत्र तिवारी राम वासी समगोली जिला मौहाली पंजाब को कैंटर नम्बर पीबी-11डीसी-2591 सहित एनएच-152-डी पर पेहवा पर नाकाबन्दी करके काबू किया था। राजपत्रिक अधिकारी डीएसपी पेहवा रजत गुलिया के सामने आरोपियों और उनके कैंटर की तलाशी लेने पर उनके कब्ज़ा से 85 किलोग्राम डोडा/चूरापोस्त बरामद हुआ था। आरोपियों के खिलाफ थाना सदर पेहवा में मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके कारागार भेज दिया था।

दिनांक 17 फरवरी 2024 को एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी के उप निरीक्षक जय किशन की टीम ने नशीला पदार्थ मंगवाने के आरोपी प्रताप सिंह पुत्र सवर्ण सिंह वासी डकदबा जिला पटियाला पंजाब को मामले में शामिल तफ्तीश करके गिरफ्तारी की गई। आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेश से जमानत पर रिहा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *