विधायक रामकरण व पूर्व राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम का किया शुभारंभ, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को किया सम्मानित
शाहबाद 16 फरवरी विधायक रामकरण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेशवासियों को 10 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात देने का काम किया है। इन योजनाओं से प्रदेश के लाखों लोगों को फायदा होगा और प्रदेश तरक्की की राह पर ओर आगे बढ़ेगा।
विधायक रामकरण शुक्रवार को उपमंडल प्रशासन की तरफ से आर्य कन्या महाविद्यालय के आडिटोरियम हॉल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रुप में बोल रहे थे। इससे पहले विधायक रामकरण, पूर्व राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी, एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने दीपशिखा प्रज्जवलित करके उपमंडलस्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेवाड़ी से ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से ज्योतिसर अनुभव केंद्र का उदघाटन किया और अपने संबोधन में कुरुक्षेत्र के नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गीता स्थली ज्योतिसर से पूरे विश्व को पवित्र ग्रंथ गीता संदेश मिल रहा है। यह ज्योतिसर अनुभव केंद्र अनोखा पर्यटन केंद्र बनेगा। इस पर्यटन केंद्र को देखने के लिए देश-विदेश से लाखों की संख्या में लोग पहुंचेगे। इस दौरान जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के साथ-साथ स्कूली विद्यार्थियों ने बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान विधायक रामकरण व पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी स्नेह लता, स्वर्ण जीत, अनीता देवी, मनरेगा स्कीम के लाभार्थी रणजीत सिंह, सुषमा, करमजीत कौर को योजनाओं का मौके पर ही लाभ प्रदान किया।
पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र ही नहीं देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को ज्योतिसर अनुभव केंद्र की सौगात देकर एक इतिहास रचा है। इस डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश को तरक्की की राह पर देश के अन्य राज्यों के मुकाबले अग्रणी श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है। इस प्रदेश के हर जिले को नेशनल हाईवे से जोडक़र प्रत्येक व्यक्ति को अपना व्यवसाय व उत्पाद अन्य जिलों व राज्यों तक पहुंचाने का अनोखा मार्ग दिखाया है। इस सरकार ने सबका साथ-सबका विकास और हरियाणा एक-हरियाणवी एक की नीति को आधार मानकर प्रदेश का चहुमुंखी विकास करने का काम किया है।
एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम के मंच का संचालन डीआई विजय कुमार ने किया। इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन गुलशन क्वात्रा, मंडल अध्यक्ष मुल्कराज गुंबर, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बीबी करतार कौर, किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता कर्णराज तूर, बीडीपीओ सुमित बख्शी, तहसीलदार अशोक मदान, नगरपालिका सचिव बंबूल सिंह, राज सतीजा, राजू चावला, लाला मदन लाल, बलदेव राज सेठी, अरुण कंसल, बिल्ला वड़ैच, राकेश गर्ग, मांगे राम, नरेंद्र सिंगला, पार्षद अमृत, देशराज कश्यप, सुखविंद्र, प्रदीप, अमरीक, महल सिंह, पूर्ण कश्यप, राकेश कलसाना, इकबाल राणा, रोहित, राजपाल, रामरत्न चौहान, रामकरण सैनी, राजेश उप्पल, राजेंद्र, सरपंच सलिंद्र संधु, विक्रम भौरख माजरा, रामलाल कश्यप, सुरेश त्यौड़ा, सुरेंद्र त्यौड़ा, दीपक सिंघल, जितेंद्र धुराला, गुलजार रंधावा, नवी धुराला आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *