अम्बाला। पं. केदारनाथ शर्मा चेरिटेबल अस्पताल एवं ट्रस्ट की तरफ से निशुल्क मेडिकल स्वास्थ्य चेकअप कैंप रविवार को गांव भानोखेड़ी के रविदास मंदिर, हरिजन चौपाल में सुबह 11 बजे से 3 बजे तक लगाया जाएगा। कैंप में ब्लड शूगर, यूरिक एसिड टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल टैस्ट, एच.बी. टैस्ट निशुल्क किए जाएंगे साथ ही आयुष्मान कार्ड, परिवार पहचान पत्र, ई – श्रम कार्ड भी मौके पर ही बनाए जाएंगे।
कैंप में विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम ग्रामीणों की जांच करेगी जिनमें एल.जे. आई इंस्टीच्यूट से नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. रिद्दी, ङ्क्षजदल आर्थोपैडिक सैंटर से डा. आर.सी. ङ्क्षजदल व पीकेआर जैन चैरीटेबल ट्रस्ट से डा. गजल राजपूत शामिल रहेंगे। कैंप में जरूरतमंदों के लिए लैंस एल.जे. आई इंस्टीच्यूट से मशीन द्वारा बिल्कुल मुफ्त डलवा दिए जाएंगे। इसके अलावा मेरी फसल मेरा ब्यौरा के अंतर्गत किसानों की भूमि का पंजीकरण, सरकार की साइट पर मौके पर ही कैंप में किया जाएगा।
वहीं, कैंप में भारत के अग्रणी प्लेटफार्म फस्र्ट इन क्लास के तहत 5वीं से 12वीं तक के विद्याथियों के लिए नि:शुल्क कोङ्क्षचग के लिए भी रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसके साथ ही इंग्लिश स्पीङ्क्षकग की क्लासिस के लिए भी रजिस्टे्रशन होगी। रजिस्ट्रेशन के बाद क्लासिस भी बिल्कुल फ्री होगी और यह जूम पर भी उपलब्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *