अम्बाला, 10 फरवरी
किसानों के दिल्ली कूच को लेकर और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए शनिवार को पुलिस लाईन ग्राउंड अम्बाला शहर में डयूटी मेजिस्ट्रेट व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यदि कोई भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न होती है तो उस समय आंदोलनकारियों से किस प्रकार निपटा जाये, इसके लिए बकायदा पैरामिल्ट्री फोर्स व पुलिस के जवानों ने मॉक ड्रिल के माध्यम से तमाम प्रक्रियाओं के बारे में प्रदर्शन दिखाया। नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने इस दौरान मॉक ड्रिल के तहत आंदोलनकारियों से आगे न बढऩे बारे व उनकी मांगों बारे भी जाना। इसी प्रकार यदि अप्रिय स्थिति उत्पन्न होती है तो उस समय कानून व्यवस्था को बनाए रखने के दृष्टिगत जो कदम उठाए जाने हैं उस बारे भी जानकारी दी गई।
उपायुक्त डा0 शालीन ने मॉक ड्रिल के दौरान अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर पैरामिल्ट्री फोर्स व डयूटी मैजिस्ट्रेट को कानून व्यवस्था बनाए रखने के तहत जो आवश्यक हिदायते है उस बारे भी उन्हें जानकारी दी। उन्होने सभी डयूटी मैजिस्ट्रेट को अपनी सरकारी गाडियों में पुलिस विभाग द्वारा जो उन्हें सुरक्षा के तहत सामान उपलब्ध करवाया गया है जिसमें जैकेट, हैल्मेट व अन्य हैं, उसे रखने बारे तथा गाड़ी में माईक सिस्टम भी रखने बारे निर्देश दिए गये ताकि समय रहते जो भी जानकारी दी जानी है उसे दिया जा सके। पैरामिल्ट्री फोर्स व पुलिस के जवानों ने अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर पुलिस द्वारा जो प्रक्रिया अपनाई जाती है जैसे पुलिस बल का प्रयोग करना, आंसु गैस के गोले छोडऩा, वाटर कैनन द्वारा पानी बौछारें करना आदि का पूर्वाभ्यास किया। पुलिस के जवानों को भी आवश्यक हिदायते देते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने में जो भी कदम उठाए जाने हैं उस बारे भी जानकारी दी गई।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा, अतिरिक्त उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी अपराजिता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सृष्टि गुप्ता के साथ-साथ सम्बन्धित डयूटी मैजिस्ट्रेट व अन्य मौजूद रहे।