विजडम वर्ल्ड स्कूल जूनियर विंग का वार्षिकोत्सव ‘हकुना माटाटा’ समारोह आयोजित
——————-
सिर्फ गुदगुदी थीम पर आधारित ‘हकुना माटाटा’ समारोह में बच्चों संग अभिभावकों ने भी की खूब मस्ती
—————
अंतराष्ट्रीय स्टार सायशा रही मुख्य अतिथि, अपनी प्रस्तुतियों से जमाया रंग, सबको झूमने पर किया मजबूर
कुरूक्षेत्र, 10 फरवरी।
शहर का नामी गिरामी स्कूल… भव्य वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन… 70 विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां और प्रतियोगिताएं… 10 भव्य मंच…हज़ारों विद्यार्थियों की अपने अभिभावकों संग भागीदारी..सभी को इंतजार समारोह के मुख्य अतिथि का।
अरे ये क्या…मुख्य अतिथि के रूप में आगमन हुआ.. किसी राजनेता, वीवीआईपी या प्रशासनिक अधिकारी का नहीं बल्कि 10 साल की एक नन्ही, प्यारी सी बेटी सायेशा का।
जी हां, ये कहना था विजडम वर्ल्ड स्कूल के जूनियर विंग के वार्षिकोत्सव में पहुंचे हर एक अभिभावक का।
उन्होंने विद्यालय प्रबंधन द्वारा आमंत्रित मुख्य अतिथि 10 वर्षीय सायेशा का ऐसा भव्य स्वागत किया कि ये वार्षिकोत्सव समारोह मानों इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया हो क्योंकि इससे पहले शायद ही अब तक ऐसे भव्य आयोजन में देश की किसी नन्हीं होनहार बेटी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया हो।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का जो नारा हरियाणा की धरती से दिया था। इसी नारे को चरितार्थ करते हुए कुरुक्षेत्र का विजडम वर्ल्ड स्कूल बेटियों को बेहतर शिक्षा देने के साथ साथ उनके सर्वांगीण विकास में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है।
कुरूक्षेत्र के प्रतिष्ठित विजडम वर्ल्ड स्कूल के जूनियर विंग का वार्षिकोत्सव ‘हकुना माटाटा’ समारोह शनिवार को पूरी भव्यता के साथ आयोजित किया गया। सिर्फ गुदगुदी थीम पर आधारित ‘हकुना माटाटा’ समारोह में विद्यालय के सभी बच्चों ने भाग लिया और एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां भी दी। इतना ही नहीं बच्चों संग अभिभावक भी इन प्रस्तुतियों और प्रतियोगिताओं में भाग लेते नजर आए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य मंच पर उन्नति सचदेवा ने उद्घाटन सत्र में बेल बजाकर समारोह की शुरुआत की उसके बाद विद्यालय के नन्हें मुन्ने होनहारों ने अपने हुनर को ओपन मंच पर प्रदर्शित करना आरंभ कर दिया।
विद्यालय की प्राचार्या संगीता बहल ने बताया कि पूरे विद्यालय परिसर में 10 अलग अलग वेन्यू बनाए गए थे। जहां लगभग 70 विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं एवं प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया। इन तमाम प्रतियोगिताओं में स्कूल के किंडरगार्डन से लेकर 5वीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों भाग लिया।
इस मौके पर विद्यालय के निदेशक अनिता रावल, विनोद रावल, पूनम रावल, नवनीत बहल, राजीव रावल, विशाल मदान, सौरभ चौधरी, डॉक्टर नेहा दुआ सोबती, राजिन्द्र वर्मा, डॉ. समीरा कौसर, सुरिंदर ढींगरा व अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।
बॉक्स
सायेशा ने मचाया धमाल, सबको झूमने पर किया मजबूर
समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची अंतर्राष्ट्रीय परफॉर्मर 10 वर्षीय सायेशा ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति से मानों समां बांध दिया। उनके द्वारा गाए गए एक से बढ़कर एक गीतों पर बच्चों के साथ साथ अभिभावक भी झूमने पर मजबूर हो गए। गौरतलब है की सायेशा सोनी टेलीविजन पर प्रसारित हुए टीवी शो सुपरस्टार सिंगर 2 की सेकंड रनरअप रह चुकी हैं। वह कई अंतर्राष्ट्रीय पर भी अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दे चुकी हैं। उनके द्वारा वार्षिक उत्सव समारोह में गाए गए गीतों ‘इतनी सी हंसी’, ‘दिल है छोटा सा’, ‘आवारा भंवरे जो होले होले’, ‘मैं निकला गड्डी लेके’, ‘मेरा नाम..’, ‘आओ तुम्हें चांद पे ले जाएं’, जैसे एक के बाद एक गाए गए 15 गीतों ने समारोह को यादगार बना दिया।
बॉक्स
3 हिस्सों में विभाजित हुई प्रस्तुतियां और प्रतियोगिताएं
संगीता बहल ने बताया कि ‘हाकु वंडर्स’, ‘हाकू उत्सव’, ‘हाकू़ और हम’ आदि 3 अलग अलग हिस्सों में विभाजित इन प्रस्तुतियों और प्रतियोगिताओं में जहां ‘हाकू वंडर्स’ में किंडरगार्डन से लेकर दूसरी कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों ने 25 विभिन्न तरह की एक्टिविटीज में भाग लिया। वहीं ‘हाकू उत्सव’ में 30 विभिन्न तरह की एक्टिविटीज में विद्यालय की तीसरी कक्षा से लेकर पांचवी कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। वहीं ‘हाकु और हम’ में बच्चों संग उनके अभिभावकों ने भी बढ़ चढ़ कर विभिन्न एक्टिविटीज में भाग लिया।
बॉक्स
ऑनलाइन 786 अभिभावकों ने कराया था पंजीकरण
उन्होंने बताया कि बच्चों संग भाग लेने के लिए उनके अभिभावकों से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मांगे गए थे। 786 अभिभावकों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाकर अपने बच्चों के साथ इन प्रस्तुतियों और प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
बॉक्स
ये प्रतियोगताएं रहीं आकर्षण का केंद्र
लोक नृत्य, मलखम, पोल मलखम, रोप मलखम, रेट्रो डांस, टॉलीवुड, योगा, एरोबिक्स डांस, इंडिपॉप, डांस, परफॉर्मिंग आर्ट्स, रंग दे मटका,
साहित्यिक प्रतियोगिताएं,
मेरी आवाज सुनो, हंजू आ गए,
फंताक्षरी, फेस टिक्कल, रॉकी और रानी की गदर कथा जैसी लगभग 70 विभिन्न तरह की प्रस्तुतियों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
बॉक्स
‘मस्त कलंदर’, ‘हकूना का माटाटा’ अवार्ड से किया सम्मानित
समारोह के भव्य समापन से पूर्व समारोह में आयोजित हुई प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को मुख्य मंच पर ‘मस्त कलंदर’, ‘हकूना का माटाटा’ अवार्ड से सम्मानित किया गया।