स्वयं को साबित करने के लिए कार्य को भरपूर समय दें : एनके जैन
केयू सीनेट हॉल में हरियाणा में रेजिडेंट ऑडिट योजनाओं के कामकाज को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित
कुरुक्षेत्र, 09 फरवरी।
 लोकल आडिट हरियाणा के निदेशक एनके जैन ने कहा कि वर्तमान में अपनी कार्यरूपता एवं कुशलता रूपी विरासत को हस्तांतरण करने की आवश्यकता है। इसके लिए अहम की भावना को छोड़कर परस्पर सहयोग की भावना से कार्य करना होगा तभी विभागों की कार्यशैली में प्रगाढ़ता आएगी व कार्य गति में भी वृद्धि होगी। वह शुक्रवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में हरियाणा में रेजिडेंट ऑडिट योजनाओं के कामकाज को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इस अवसर पर मुख्यातिथि एनके जैन, संयुक्त निदेशक नीरज यादव, अनूप मलिक, सुखमीत सिंह, डॉ. चांदराम भुक्कल, उपनिदेशक राजपाल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारम्भ किया।
निदेशक एनके जैन ने कहा कि यदि आपको स्वयं को साबित करना है तो कार्य को भरपूर समय देना होगा तथा दूसरों को गाइड भी करना होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी फाइल पर यदि कोई नियम लिखा हुआ है तो उसकी सत्यता की भी जांच किजिए तथा कार्य को सुव्यवस्थित एवं नियमों के अनुरूप ही करें। उन्होंने बैठक में हरियाणा के विभिन्न विश्वविद्यालयों, संस्थानों एवं सरकारी विभागों में स्थित रेजिडेंट ऑडिट योजनाओं के कार्यप्रणाली की फीडबैक लेकर समीक्षा की तथा उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव व आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। निदेशक एनके जैन ने केयू को ए-प्लस-प्लस ग्रेड मिलने पर कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा व कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा को बधाई देते हुए इस आयोजन में सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।
बैठक में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लोकल ऑडिट के संयुक्त निदेशक डॉ. चांदराम भुक्कल ने मुख्य अतिथि एवं सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि लोकल ऑडिट हरियाणा के निदेशक एनके जैन के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय, संस्थानों व अन्य सरकारी विभागों में संयुक्त निदेशक, आरएसए व ऑडिटर पूरी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, लगन व सहजता के साथ अपना कार्य बखूबी कर रहे हैं।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक नीरज यादव, अनूप मलिक, सुखमीत सिंह, डॉ. चांदराम भुक्कल, उपनिदेशक प्रीतम सिंह, राजपाल सहित हरियाणा में रेजिडेंट ऑडिट योजनाओं में कार्यरत संयुक्त निदेशक, उपनिदेशक एवं रेजिडेंट ऑफिसर्स मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *