लाडवा 7 फरवरी :

सङक सुरक्षा माह के तहत जिला पुलिस द्वारा साइबर क्राइम व यातायात नियमों के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा हैं। बुधवार को राजकीय सीनियर सैकेन्ड्ररी स्कूल लाडवा में सेमिनार आयोजित कर साइबर थाना टीम व ट्रैफिक पुलिस कोर्डिनेटर उप निरीक्षक रोशन लाल ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए ट्रैफिक पुलिस कोर्डिनेटर उप निरीक्षक रोशन लाल ने कहा कि सङक हादसों पर अंकुश लगाने के लिए यातायात नियमों की पालन जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारत वर्ष में सङक दुर्घटनाओं के आंकङे बहुत ज्यादा हैं। उन्होंने कहा कि सडक दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा नुक्सान युवा वर्ग का हो रहा है। युवा वर्ग यातायात नियमों को अपने व्यवहार में अपनाकर तथा छोटी-छोटी आदतों को जीवन का हिस्सा बनाकर अपना व दूसरों के जीवन को सुरक्षित बना सकते हैं। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए साइबर थाना के उप निरीक्षक हरीश कुमार ने कहा कि ऑनलाईन होने वाले फ्रॉड से बचने के लिये जानकारी और सावधानी बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा कि अपने एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या बैंक खाते की जानकारी फोन पर किसी को न दें। युवा बिना किसी पूछताछ या छानबीन के फेसबुक पर आई हुई किसी भी फ्रैन्ड रिक्वैसट को तुरंत ही स्वीकार कर लेते हैं। फेसबुक आदि पर दोस्त बनाने से पहले उनके बारे में अच्छे से जानना बहुत जरुरी है।उन्होंने विद्यार्थियों को आग्रह किया कि टैक्नोलॉजी के इस दौर में सिर्फ जानकारी और सावधानी से ही बचा जा सकता है। व्हाटसैप पर आने वाली किसी भी प्रकार की ऑडियो या विडियो कॉल को किसी भी सूरत में अटेंड न करे। किसी भी प्रकार की साईबर ठगी होने पर साईबर हैल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवाऐं। कार्यक्रम के अंत में स्कूल पदाधिकारियों ने वक्ताओं का धन्यवाद किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसीपल रविन्द्र पाल सिंह, शीशपा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *