कुरुक्षेत्र 7 फरवरी हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड हरियाणा व पशुपालन डेयरी विभाग कुरुक्षेत्र के सहयोग से गांव मिर्जापुर में बुधवार को पशुपालक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस पशुपालक जागरूकता शिविर में हरियाणा पशुधन एवं डेयरी विकास बोर्ड के चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की है।
चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर ने पशुपालकों को विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि मुंह खुर व गलगोटू जैसी खतरनाक बीमारियों से पशु को बचाने के लिए विभाग द्वारा संयुक्त टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जिला कुरुक्षेत्र में सभी गाय व भैंसों का टीकाकरण निशुल्क व घर द्वार पर किया जा रहा है। इसके साथ भेड़ व बकरियों को मुह व खुर टीकाकरण के लिए लगभग 5 लाख वैक्सीन भी जल्द ही प्रदेश में उपलब्ध हो जाएगी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय सामूहिक बीमा योजना के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि पशु एक एटीएम की तरह काम करता है, कृषि के साथ पशुधन व्यवसाय किसानों के लिए आमदनी का स्रोत है। यदि पशु की अकाल मृत्यु हो जाती है तो पशुपालक साथी को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। यदि पशुपालक साथी ने अपने पशुओं का बीमा करवाया हुआ है और किसी कारणवश पशु की अकाल मृत्यु हो जाती है तो पशुपालक साथी को उसे पशु का बीमा कंपनी के माध्यम से मुआवजा मिल जाएगा और पशुपालक साथी आर्थिक नुकसान से बच जाएगा। पशुपालक सरल पोर्टल के माध्यम से इस योजना के लिए आवेदन कर सकता।
उन्होंने कहा कि नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के अंतर्गत पशुपालक दुधारू पशुओं 2 करोड़ तक की बड़ी ईकाई पर व साईलेज इकाई पर 50 फीसदी का अनुदान का प्रावधान है। कृत्रिम गर्भाधान पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रदेश में बेसहारा बछड़ों की समस्या के निजात के लिए सिर्फ बछडिय़ा पैदा करने वाले उच्च कोटि के कृत्रिम गर्भाधान टीका का प्रयोग हो रहा है। शिविर में मौके पर ही खनिज लवण मिश्रण पशुपालकों को निशुल्क वितरित की गई व खनिज लवण के महत्व के बारे में भी पशुपालकों को जागरूक किया गया। इस मौके पर डॉ संजय अंतिल उपनिदेशक, डॉ जसवीर सिंह पंवार उपमंडल अधिकारी, डॉ पंकज गुप्ता, डॉ उपेन्द्र, डॉ उत्पल, डॉ मनजीत, डॉ रविन्द्र, डॉ परवीन, मुल्तान विशेष अधिकारी, विशाल व सुनील वीएलडीए आदि उपस्थित रहे।