कुरुक्षेत्र, 7 फरवरी : खादी ग्रामोद्योग संघ मिर्जापुर नरड़ में वोकेशनल एजुकेशन मार्गदर्शन के लिए करीब 80 विद्यार्थी पहुंचे। इन विद्यार्थियों का खादी संस्थान के सचिव एवं संचालक सतपाल सैनी ने स्वागत किया। उन्होंने बताया कि यह विद्यार्थियों का दल अध्यापिका मंजीत कौर एवं अन्य अध्यापकों के नेतृत्व में व्यावसायिक शिक्षा की जानकारी के उद्देश्य से राजकीय सीनियर सकैंडरी स्कूल बिहोली से आया था। अध्यापिका मंजीत कौर ने कहा कि बच्चों को यहां आकर स्किल तथा वोकेशनल एजुकेशन के लिए काफी मार्गदर्शन मिला है। विद्यार्थियों के दल में कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थी शामिल रहे। शिक्षकों ने बताया कि बच्चों को खादी के बारे में जानने की काफी उत्सुकता थी। बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी मिली कि इतने विशाल कपड़े का निर्माण किस तरीके से किया जाता है। खादी संस्थान में काफी लोगों को रोजगार मिल रहा है। खादी संस्थान में कितने बेहतरीन एवं सुंदर कपड़ों का निर्माण हो रहा है। खादी संस्थान भारत सरकार के स्वदेशी के नारे को सार्थक कर रहा है। इस मौके पर विद्यार्थियों ने जहां खुद इलेक्ट्रिक एवं मैनुअल चरखा चलकर देखा वहीं खादी की बुनाई व कताई के साथ खादी कपड़े के निर्माण की पूरी जानकारी हासिल की। इस मौके पर विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था।
फोटो परिचय : खादी संस्थान में जानकारी लेते हुए विद्यार्थी।