जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने फिरौती मांगने के 10 हजार रूपये के ईनामी मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार। अपराध अन्वेषण शाखा-1 ने फिरौती मांगने के मुख्य आरोपी विक्रम उर्फ विक्रमजीत सिह बराड पुत्र जुगराज सिह वासी गांव डीगा वाला थाना पीलीभंगा जिला हनुमानगढ को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 22 जून 2021 को ओम प्रकाश पुत्र भोला राम वासी इस्माईलाबाद ने थाना ईस्माइलाबाद पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह एक फाइनेंसर है। दिनांक 21 जून 2021 को सुबह 9.30 बजे उसके पास एक अंजान नम्बर से व्हटसअप कॉल आई और सामने से फोन करने वाले व्यक्ति ने उससे 20 लाख रुपये देने को कहा और बोला कि अगर पैसे नहीं दिए तो तेरा एक लडका करनाल में रहता है। वह उसको नुसकान पंहुचा देगा। उसके बाद उसने उससे 05 लाख रुपये और बाद में कहा कि 03 लाख रुपये तो देने ही पडेंगे। उसने उसको पैसे देने से मना किया तो उसने कहा कि वह उसकी सारी जानकारी निकाल कर 15 मिनट बाद फोन करेगा। उसने 15 मिनट बाद फिर फोन किया और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत पर थाना ईस्माइलाबाद में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक गुरविन्द्र सिंह को सौंपी गई। इसके अलावा दिनांक 24 जून 2021 को संजय गर्ग पुत्र मोहन लाल गर्ग वासी इस्माईलाबाद से भी 20 लाख की फिरौती मांगी गई थी । 8 जून 2021 को डा. अजय अग्रवाल से भी 50 लाख की फिरौती मांगी गई थी । तीनो मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई थी ।

            दिनांक 26 जून 2021 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक मनदीप सिंह की टीम ने तीनो मामलों में गहनता से जांच करते हुए आरोपी मोहित कुमार उर्फ मोनू पुत्र बलकार सिंह वासी थान्दडा रोड डेरा ईस्माइलाबाद, रजत उर्फ रज्जा पुत्र कुलदीप व वरुण पुत्र विरेन्द्र वासीयान पंजाबी मौहल्ला ईस्माइलाबाद व दिनांक 27 जून 2021 को अरुण पुत्र बलकार सिंह वासी थान्दडा रोड डेरा ईस्माइलाबाद को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस की पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि उन्होंने योजनाबद्द तरीके से अपने इटली में रहने वाले एक साथी विक्रम बराड के साथ इन वारदातों को अंजाम देने की कोशिश की थी। उन्होंने अपने साथी विक्रम बराड के कहने पर जिला कुरुक्षेत्र के एरिया से पैसे वाले लोगों के नाम पता, मोबाईल नम्बर, व्यवसाय व परिवार से सम्बन्धित अन्य सभी जानकारी उसको उपलब्ध करवाई थी। वह उसी जानकारी के आधार पर उनके पास व्हटसएप कॉल करके पैसों की मांग करता था और पैसे न देने की सुरत में जान से मारने की धमकी भी देता था। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया था।

            दिनांक 30 जनवरी 2024 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह की टीम ने फिरौती मांगने के मुख्य आरोपी में विक्रम उर्फ विक्रमजीत सिह बराड पुत्र जुगराज सिह वासी डीगा वाला थाना पीलीभंगा जिला हनुमानगढ को माननीय अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *