लोहारु 30 जनवरी :
विभिन्न मांगों को लेकर एआई वर्कर्स वेलफेयर संघ के सदस्यों ने पशुपालन एवं डेयरी विभाग में रिक्त पड़े पशु परिचर के पदों पर हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत रोजगार देने की मांग को लेकर नगर में अर्धनग्न होकर रोष प्रदर्शन किया तथा सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। उन्होंने बताया की जल्द ही पूरे हरियाणा मे यह आंदोलन चलेगा । इस दौरान संघ के सदस्यों ने अर्धनग्न होकर नगर के देवीलाल चौक, बस स्टैंड, मुख्य बाजार से होते हुए प्रदर्शन करते हुए स्थानीय लघु सचिवालय परिसर में पहुंचे तथा मांग को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से संघ के सदस्यों ने बताया कि उन्होंने पशुपालन एवं डेयरी विभाग में जे.के. ट्रस्ट के माध्यम से ठेका प्रथा पर वर्ष 2011 से वर्ष 2016 तक बतौर गोपाल पशुओं का कृत्रिम गभार्धान कार्य किसानों के घर द्वारा पर सफलतापूर्वक किया है। इस योजना की सेवाएं प्रदेश के केवल उन गांव में लागू की गई थी जहां पर कोई पशु संस्था नहीं थी। वर्ष 2016 में जे. के ट्रस्ट का कार्य पूरा होने पर उन्हें बेरोजगार कर दिया गया।
इसके बाद उन्होंने रोजगार की गुहार लगाई तो सरकार ने उनकी सेवाएं पुनः लेने की अधूरी कार्यवाही की। उन्होंने बताया कि पशुपालन एवं डेयरी विभाग हरियाणा में पशु परिचर के लगभग 1500 पद रिक्त पड़े हुए है इसके बावजूद भी सरकार उन्हें नियुक्ति प्रदान नहीं कर रही है। ऐसे में वे विभागीय गतिविधियों में (टीकाकरण तथा टैगिंग और कृत्रिम गभार्धान) का कार्य निजी रूप से कर रहे है जबकि वे विभाग में पशु परिचर के पद की सभी आवश्यक पात्रता पूर्ण करते है तथा उन्हें कार्य का अनुभव भी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई की उन्हें खाली पड़े पशु परिचर के पदों पर हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत तुरंत प्रभाव से रोजगार दिया जाए ताकि बेरोजगारों को रोजगार मिल सके। संघ के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम की गैर मौजूदगी में उनके कार्यालय कर्मी को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर संघ के प्रधान हेमंत शर्मा, महासचिव मायाराम, विजय कुमार, विनोद कुमार, राजेश सहित अनेक ए आई संघ के सदस्य मौजूद रहे।