कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने दी बधाई
कुरुक्षेत्र, 29 जनवरी। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जियोलॉजी विभाग की एमएससी बैच 2015-2017 की छात्रा प्रियंका का चयन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट तकनीकी पद पर हुआ है। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने चयनित छात्रा प्रियंका एवं विभागाध्यक्ष सहित शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि यह विभाग के साथ-साथ केयू के लिए बड़े गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के होनहार विद्यार्थी शिक्षा, शोध एवं अनुसंधान सहित अन्य क्षेत्रों में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं
इस अवसर पर कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने भी चयनित छात्रा प्रियंका व विभाग के शिक्षकों को बधाई दी। इस मौके पर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि रोजगार के क्षेत्र में जियोलॉजी विभाग की प्लेसमेंट हमेशा लगभग शत्-प्रतिशत रही है तथा विभाग के छात्र वर्तमान में देश के प्रतिष्ठित सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों सहित मुख्य कंपनियों में अहम पदों पर कार्यरत हैं। इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षकों ने चयनित छात्रा को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।