अंबाला। अंबाला शहर नगर निगम कार्यालय में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी पर कार्यक्रम का अयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यातिथि मेयर शक्ति रानी शर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर मेयर शक्तिरानी का बुके देकर स्वागत किया गया। जिसके बाद मेयर शक्तिरानी शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान मेयर शक्तिरानी शर्मा ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 में लागू किया गया और उसी दिन की याद में पूरे भारत में हर वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है । मेयर शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद रखने और भारत के संविधान की स्थापना का जश्न मनाने के लिए गणतंत्र दिवस को देश भर में बड़े आदर और गर्व के साथ मनाया जाता है। यह संविधान ही है जो भारत के नागरिकों को एक सूत्र में बांधे रखता है इसलिए यह दिन हमारे लिए बेहद खास है।