अंबाला-कैंट: शुक्रवार, 26 जनवरी, 2024
आज गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज अंबाला छावनी में 75वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि श्री के.जे.एस बलहाया, वाइस प्रेसिडेंट गवर्निग बाॅडी जी.एम.एन. काॅलेज  द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संभाषण में कहा कि इस वर्ष हम 75 वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। गणतंत्र का अर्थ है देश में रहने वाले लोगों के पास सर्वोच्च शक्ति का होना। उन्होंने कहा कि केवल जनता को ही देश को सही दिशा में ले जाने के लिए अपने प्रतिनिधियों को राजनीतिक नेता के रूप में चुनने का अधिकार है। भारतीय संविधान की शक्तियों के कारण ही हम देश में अपने पसंद का प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं को चुन सकते हैं। हमारे महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों ने भारत में “पूर्ण स्वराज” के लिए 200 वर्षों से भी अधिक समय तक संघर्ष किया है। उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि उनकी आने वाली पीढ़ियां किसी की गुलाम बनकर न रहे और स्वतंत्र रूप से अपने अधिकारों का निर्वहन कर सके।
उन्होंने विद्यार्थियों से यह भी कहा कि हम सबको यह प्रतिज्ञा करनी होगी कि हमें भी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य बनाना होगा। उन्होंने कहा कि आओ मिलकर संकल्प करें कि भारत देश को एक मजबूत राष्ट्र बनाएंगे।
गवर्निंग बॉडी प्रधान श्री गुरदेव सिंह व महासचिव श्री अजय अग्रवाल जी ने कहा कि  हम सब मिलकर सशक्त भारत का निर्माण करेंगे। सभी नागरिकों को संविधान के प्रति सजग करेंगे और सबको समान रूप से जीने का अवसर प्रदान करेंगे। इस अवसर पर  जी.एम.एन काॅलेज ट्रस्ट एवं सोसायटी के सेक्रेटरी, श्री डी.एस माथुर ने कहा कि हमें अपने सामाजिक मुद्दों जैसे गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा, ग्लोबल वार्मिंग, असमानता आदि के बारे में जागरूक होना चाहिए ताकि आगे बढ़ने के लिए उन्हें हल किया जा सके। मंच का संचालन अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक डॉ. अमित के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्री जसवंत राय जैन, प्रेसिडेंट, जी.एम.एन कॉलेज ट्रस्ट एंड मैनेजमेंट सोसाइटी, डॉ. हर प्रकाश शर्मा, वाईस प्रेसिडेंट, जी.एम.एन कॉलेज  ट्रस्ट एंड मैनेजमेंट सोसाइटी, श्री डी.एस माथुर, सेक्रेटरी जी.एम.एन कॉलेज, ट्रस्ट एंड मैनेजमेंट सोसाइटी   श्री गुरदेव सिंह, प्रेसिडेंट जी.एम.एन कॉलेज गवर्निंग बॉडी , श्री अजय अग्रवाल, जनरल सेक्रेटरी जी.एम.एन कॉलेज, गर्वनिंग बॉडी एवं कॉलेज स्टॉफ सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *