लोकसभा और विधानसभा चुनावों में पहली बार मत का प्रयोग करने वाले नए मतदाताओं में भरा जोश और उत्साह, थानेसर विधानसभा क्षेत्र का युवा मतदाता सम्मेलन रहा ऐतिहासिक और यादगार, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य साहिल सुधा रहे युवा मतदाता सम्मेलन के संयोजक
कुरुक्षेत्र 25 जनवरी विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक मतदाता को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। इस वर्ष हरियाणा प्रदेश में नए मतदाताओं को पंजीकृत करने का एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इस वर्ष 5 लाख से ज्यादा नए मतदाताओं को पंजीकृत किया गया है। इसमें 1 लाख 41 हजार से ज्यादा युवा मतदाताओं से ज्यादा युवा मतदाताओं की संख्या है।
विधायक सुभाष सुधा वीरवार को पिपली रोड पर स्थित रॉयल पैलेस में थानेसर विधानसभा क्षेत्र के युवा मतदाता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा, भाजपा के प्रदेश सचिव राहुल राणा,भाजपा युवा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य साहिल सुधा, नगर परिषद की निर्वतमान अध्यक्षा उमा सुधा, जिला परिषद के वाइस चेयरमैन धर्मपाल चौधरी ने दीप प्रज्वलित करके विधिवत रूप से युवा मतदाता सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस दौरान हजारों युवा नए मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ऑनलाइन प्रणाली से सम्बोधन सुना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी युवा मतदाताओं से अपने मत के अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया है।
विधायक सुभाष सुधा ने युवा मतदाताओं को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत दुनिया का सबसे मजबूत लोकतंत्र है। इस लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक मतदान करने की आवश्यकता रहती है इसलिए प्रत्येक मतदाता को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। इस युवा नव मतदाता महासम्मेलन में हजारों नए मतदाता शामिल हुए है। इन सभी मतदाताओं को हरियाणा प्रदेश में आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में अपने मत का प्रयोग जरूर करना चाहिए। भाजपा के प्रदेश सचिव राहुल राणा ने भी नए मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करने की अपील की है।
भाजपा के युवा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य साहिल सुधा ने युवा मतदाताओं का स्वागत करते हुए कहा कि इस युवा मतदाता सम्मेलन में थानेसर विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में नए मतदाता पहुंचे है इन मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करने के प्रति जागरूक किया गया है। नप की निर्वतमान अध्यक्षा उमा सुधा ने भी मतदाता सूची में शामिल हुए नए मतदाताओं को शुभकामनाएं दी है। इस मौके पर पार्षद मोहन लाल अरोडा, पार्षद नरेश शर्मा, मास्टर बलदेव सरपंच, सरदार गुरप्रीत, चांद दत्ता, कुरुक्षेत्र मंडल अध्यक्ष दीपक चौहान, मीडिया प्रभारी हिमांशु भारद्वाज, प्रोफेसर विनय पाठक, प्रोफेसर मीनाक्षी आदि उपस्थित थे।