पिहोवा 24 जनवरी – 75वें गणतंत्र दिवस समारोह को हर्षोल्लास व भव्य तरीके से मनाने के लिए बुधवार को अनाजमंडी के प्रांगण में छात्रों ने फुल ड्रैस में फाईनल रिहर्सल की। फाईनल रिहर्सल में सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा मार्च पास्ट व परेड की सलामी के साथ सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी। इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता एसडीएम सोनू राम ने ध्वजारोहण करके तथा राष्टï्रगान के साथ की। इस मौके पर उनके साथ डीएसपी रजत गुलिया भी उपस्थित थे।
एसडीएम सोनू राम ने छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि वे गणतंत्र दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए उनके द्वारा किए जा रहे निरंतर अभ्यास से सभी प्रस्तुतियां शानदार रहीं। गणतंत्र दिवस समारोह की फाईनल रिर्हसल में एसडीएम सोनू राम ने ध्वजारोहण किया व परेड की सलामी ली। एसडीएम ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न स्कूल मार्च पास्ट में हिस्सा लेंगे। इनमें पीटी शो के लिए राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पिहोवा, गीता मॉडल स्कूल, एसडीएसएन स्कूल, पंडित अनंत राम पब्लिक स्कूल, सीडी शिक्षा निकेतन, गुरु नानक देव अकादमी, बीएमएस ज्ञानदीप विद्यालय, शिव शिक्षा निकेतन, जेविअर ग्लोबल पब्लिक स्कूल, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पिहोवा हिस्सा लेंगे। इसके अतिरिक्त डीएवी कालेज द्वारा एनसीसी सीनियर डिविजन, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पिहोवा द्वारा एनएसएस व गल्र्ज गाईड, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय धूलगढ़ गुलडेरा द्वारा स्काऊट, डीएवी वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय द्वारा फ्लैग मार्च तथा बाबा श्रवणनाथ वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पिहोवा द्वारा बैंड की प्रस्तुति दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए गीता माडल स्कूल पिहोवा द्वारा संगीतमय योगा, गुरुकुल ज्योतिसर द्वारा मलखम, हेडवे बोल्ड स्कूल द्वारा वंदेमातरम, अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल द्वारा देशभक्ति पर आधारित कोरियोग्राफी, सीडी पब्लिक स्कूल द्वारा हरियाणवी गीत मने कर दिया ऊंचा नाम मेरे हरियाणे का, बीएसएन सीनियर सैकेंडरी स्कूल द्वारा राजस्थानी गीता, एसआईएस अकादमी द्वारा देश भक्ति गीत, जेवियर ग्लोबल स्कूल द्वारा पंजाबी भंगड़ा, गुरु नानक देव अकादमी द्वारा राष्टï्रगान की प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी वर्करों द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर रंगोली बनाई जाएगी। इस मौके पर एसडीएम सोनू राम ने नगरपालिका सचिव को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के आदेश दिए। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को आदेश दिए कि वे अपने-अपने विभागों की गणतंत्र दिवस समारोह में जो डयुटियां लगाई गई हैं, उनको पूर्ण रूप से निभाएं ताकि समारोह में किसी प्रकार की कोई परेशानी न आए। गणतंत्र दिवस समारोह की फाईनल रिहर्सल में मंच का संचालन नित्यानंद शास्त्री द्वारा किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार प्रिंयका, खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र गर्ग, नगरपालिका सचिव मोहन लाल, मार्केट कमेटी सचिव चंद्र सिंह, विभिन्न स्कूलों के पीटीआई तथा अध्यापकगण सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *