कुरुक्षेत्र, 24 जनवरी। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के फैकल्टी लांज में आयोजित हुए कार्यकारिणी परिषद के चुनाव में डॉ. गुरचरण सिंह ने 74, डॉ. राजकमल ने 45 वोट हासिल कर केयू ईसी मेम्बर का चुनाव जीत लिया वहीं चुनाव में डॉ. सोमबीर जाखड़ को 29 वोट मिले। रिटर्निंग ऑफिसर सामान्य शाखा के सहायक कुलसचिव डॉ. जितेन्द्र जांगड़ा ने बताया कि चुनाव में कुल 102 मतों में से 98 शिक्षकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने डॉ. गुरचरण सिंह व डॉ. राजकमल को ईसी मेंबर बनने पर बधाई दी। इस मौके पर डॉ. दीपक राय बब्बर, डॉ. सोहन लाल, प्रो. महाबीर सिंह रंगा, डॉ. हरविन्द्र सिंह लोंगोवाल व डॉ. अश्वनी विहाना सहित शिक्षक मौजूद रहे।