मेयर शक्तिरानी शर्मा ने 5 गांवों के 11वीं व 12वीं के छात्रों को वितरित कीं साइकिलें

अंबाला। अंबाला की मेयर शक्ति रानी शर्मा ने 11 व 12वीं के छात्रों को प्रोत्साहन के लिए निशुल्क साइकिल वितरित की। अपने ग्रामीण दौरे के दौरान मेयर शक्ति रानी शर्मा ने अंबाला शहर के गांव मोखा माजरा से बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए अभियान की शुरुआत की। इस दौरान अंबाला के गांव मोटा माजरा-धुराला, मटेडी जट्टा, आनंदपुर जलबेड़ा, उगाड़ा का मेयर शक्तिरानी शर्मा ने दौरा किया और छात्रों को साइकिलें वितरित की। इस अवसर पर गांव के लोगों द्वारा मेयर शक्तिरानी शर्मा का फूल मालाओं के साथ साथ बुक्के देकर स्वागत किया गया।
इस दौरान मेयर शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने अंबाला को हमेशा अपना परिवार माना है और अंबाला के लोगों को समय-समय पर राहत पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को स्कूल जाने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसको देखते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने 11वीं में 12वीं के छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए साइकिलें वितरण करने का फैसला किया और शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि विनोद शर्मा के दिशा-निर्देश पर आज वह बच्चों को साइकिल वितरित करने आई है। साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को राहत पहुंचाने के लिए हर सप्ताह मेडिकल कैंप लगाए जाते हैं और कई तरह के ब्लड टेस्ट व दवाईयां मुफ्त दी जाती हैं। इसके साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई सैंटर कई गांव में खोले गए हैं जिसमें महिलाएं सिलाई सीख कर आत्मनिर्भर बन रही हैं। शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि उनका प्रयास है अधिक से अधिक गांवों में सिलाई सैंटर खोले जाएं ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें। इस अवसर पर मोखा माजरा से मोहन लाल, मोटा माजरा धुराला से लखविंद्र ङ्क्षसह पूर्व सरपंच, मटेहड़ी जट्टा से नंबरदार सुरजा ङ्क्षसह, आनंदपुर जलबेड़ा से धर्मपाल, धीरा ङ्क्षसह, नानक चंद, उगाड़ा से तरसेम, लाली, पूर्व सरपंच मदन मोहन घेल, राजकुमार गुप्ता, नवजोत शर्मा, संदीप कुमार, सतनारायण पांडिया, सुखविंद्र सुखी (बलाना), जसबीर जस्सी सहित कई समर्थक मौजूद रहे।
पढऩे में आ रही दिक्कत तो फस्ट इन क्लास एप करें डाउनलोड : शक्तिरानी शर्मा
अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि सांसद कार्तिक शर्मा की ओर से बच्चों को मुफ्त कोचिंग देने  के लिए ऑन लाइन एप बनाया गया है, जिसमें किसी भी क्लास का बच्चा रजिस्ट्रेशन करवाकर ऑनलाइन क्लास लगा सकता है। शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि किसी को भी पढ़ाई में दिक्कत आ रही है या फिर कोई सबजेक्ट समझ नहीं आ रहा तो फस्ट इन क्लास एप डाऊनलोड करके उसकी मदद लें। निश्चिततौर पर किसी भी विषय को समझने में यह एप आपकी मदद करेगा।
तालियों के साथ युवक का स्वागत, अपनी साइकिल जरूरतमंद को दी
अंबाला के गांव आनंदपुर जलबेड़ा में जब 11वीं व 12वीं के छात्रों को मेयर शक्तिरानी शर्मा की ओर से साइकिलें वितरित की जा रही थीं तब 12वीं में पढऩे वाले शुभम ने आकर मेयर शक्तिरानी शर्मा से आग्रह किया कि जो साइकिल आप मुझे देना चाहते हैं। वह साइकिल मैं अपने दोस्त को दिलाना चाहता हूं, क्योकि मेरे पास साइकिल है। युवक की सोच पर सभी ने तालियां बजाई और मेयर शक्तिरानी शर्मा ने उसकी साइकिल शुभम द्वारा बताए गए उसके दोस्त को दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *